Thursday, 12 January 2023
जोशीमठ खत्म नहीं हो रहा,केवल 25 फीसदी घरों में हैं दरारें:धामी
जोशीमठ मामले को लेकर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि हमने अभी सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की है. हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि ये माहौल न बनाएं कि जोशीमठ खत्म हो रहा है. यहां बस 25% घरों में दरारें हैं, उन्हें खाली करा लिया गया है. हमारे लोगों की अर्थव्यवस्था पर्यटन पर निर्भर है. अगर डर का माहौल रहेगा तो पर्यटक नहीं आएंगे. अभी चार महीने बाद चार धाम की यात्रा भी है. लोग धीरे धीरे संतुष्ट हो रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि हमने जो 1.5 लाख की फौरी राहत घोषित की है वो आज शाम तक लोगों के खातों में आ जाएगी. हम आगे और राहत राशि देंगे. हमने सरकार और जनप्रतिनिधियों की एक कमेटी बना दी है जो मुआवज़े को लेकर बात कर रही है. ये दरारें क्यों आई हैं अभी उसका अध्ययन चल रहा है. केंद्र, राज्य, वाडिया इंस्टीट्यूट और NDRF के वैज्ञानिक काम कर रहे हैं. हम जोशीमठ के अलावा दूसरे उत्तराखंड के शहरों पर भी भार का आकलन कर रहे हैं. हम लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि उनके साथ हैं. हमने जोशीमठ के बाहर पहाड़ काटने की घटना का संज्ञान लिया है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment