Friday, 23 September 2022
नकली सीमेंट फैक्ट्री के बाद अब नकली मोबिल ऑयल फैक्ट्री पकड़ी ऊधमसिंह नगर पुलिस ने
दिलीप कुमार पुत्र साहब प्रसाद सीनियर इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर ब्रॉड एडी एंड रिस्क मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी निवासी झंडेवालान स्टेशन नई दिल्ली जो कैस्ट्रोल ऑयल लुब्रिकेंट कंपनी उत्पादों प्लास्टिक के मार्केट में सर्वे व नकली इंजन ऑयल बनाने व बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए अधिकृत किया गया है के द्वारा कोतवाली बाजपुर पुलिस को सूचना दी कि बाजपुर क्षेत्र अंतर्गत रिलायंस पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति शकीर कादिर सिद्धकी पुत्र कादिर सिद्धकी द्वारा अपनी दुकान पर नकली कैस्ट्रोल इंजन ऑयल को बनाने और बेचने आदि के संबंध में सूचना दी गई जिस पर बाजपुर पुलिस द्वारा उक्त दुकान पर छापेमारी की गई तो दुकान चला रहा व्यक्ति शकीर फरार हो गया दुकान खुली होने पर दुकान को चेक किए जाने पर नकली मोबिल ऑयल के 5 ड्रम 210 लीटर व 1 फुल सेट ऑयल लुब्रिकेंट मशीन, एक सेट सील मशीन, एक बोतल कलर लिक्विड, 500 पीस कैस्ट्रोल के डिब्बे, 764 पीस कैप, 15 पीस कैस्ट्रोल सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, दो पीस खाली डब्बे, सीआरबी प्लस के 1 लीटर के भरे हुए, सीआरबी प्लस के 7.5 लीटर बाकेट, कैपलॉक 1530पीस, बारकोड स्केनर 787 पीस, डबल स्टीकर 207 पीस, सिंगल स्टीकर 305 पीस, कैप सील 95 पीस बरामद हुए। इस पर वादी दिलीप कुमार उपरोक्त की तहरीर पर कोतवाली बाजपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।
*मीडिया सेल उधमसिंहनगर पुलिस*
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment