Tuesday, 13 September 2022
आई आई टी में चयनित छात्रों को डायनेस्टी में किया गया पुरस्कृत
डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी के वासुदेव, अमित, लोचन, सुयश व अनुप्रिया का आईआईटी में चयन होने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया
छात्रों की इस उपलब्धि पर समस्त विद्यालय परिवार व क्षेत्र में खुशी का माहौल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंधक निदेशक श्री धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यार्थियों द्वारा किए गए कठोर परिश्रम से उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया है। उन्होंने कहा कि संसाधनों के अभाव में भी ऊंचाई को छुआ जा सकता है यह विद्यार्थियों द्वारा दर्शाया गया। उपरोक्त सभी विद्यार्थी पूर्व से ही अपनी विद्यालयी शिक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर चुके हैं। सभी विद्यार्थी हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मेरिट सूची में अपना स्थान बना चुके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर अपने पथ पर अग्रसर रहना चाहिए। विद्यार्थी जब सफलता के आयाम को छूता है तभी उसके गुरुजनों का लक्ष्य भी पूर्ण होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस उपलब्धि से हम सभी गौरवान्वित हैं। विद्यालय के प्रबंधक निर्देशक धीरेन्द्र भट्ट द्वारा चयनित छात्र वासुदेव जोशी को उनकी उपलब्धि पर 11,000 रूपये का चैक प्रदान किया। साथ ही चयनित अन्य छात्रों को 5100-5100 रूपये देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू भट्ट, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफलता प्राप्त करने वाले समस्त विद्यार्थियों उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment