Friday, 16 September 2022
सी बी आई को कहां मिली करोड़ो की नकदी,जेवरात और 9 कुंटल घी
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को प्रयागराज के बाघम्बरी मठ पहुंची. सीबीआई की टीम, पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महंत नरेंद्र गिरी के सील किए हुए कमरे को खोला गया. सूत्रों के मुताबिक, महंत के कमरे से 3 करोड़ रुपये कैश और कुछ जमीनों के कागजात बरामद हुए हैं.
महंत नरेंद्र गिरी की संदिग्ध मौत की जांच कर रही सीबीआई की टीम गुरुवार को प्रयागराज पहुंची थी. सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान पुलिस और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में महंत के शयन कक्ष को खोला गया, जिसमें तीन करोड़ रुपये कैश, करोड़ों के जेवरात, कुछ जमीनों के कागजात, 13 कारतूस और करीब 9 कुंतल देशी घी मिला है, जिसे महंत बलवीर गिरी को सौंप दिया गया है. हालांकि इस मामले में कोई कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment