Tuesday, 23 August 2022
खटीमा डायनेस्टी के सरफराज इंडियन आइडियल में दिखाएंगे जलवा
खटीमा के डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी के छात्र सरफराज सकलैनी शीघ्र ही इंडियन आइडियल के मंच पर अपना जलवा बिखेरते नजर आएंगे।सुरीली व दिलकश आवाज के स्वामी सरफराज का चयन इंडियन आइडियल के सीजन 13 के लिए हुआ है जो कि विद्यालय के साथ ही क्षेत्र के लिए भी बड़ी उपलब्धि है।उनकी इस सफलता पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र भट्ट ने सरफराज के साथ ही उन्हें तराशने वाले संगीत शिक्षकों नर सिंह कुंवर,रेनू उपाध्याय, दयाकिशन नैलवाल को भी बधाई दी है साथ ही सरफराज को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
बहुत खूब
ReplyDeleteमन प्रसन्न हुआ