Sunday, 21 August 2022
भारत विकास परिषद की प्रतियोगिता में डायनेस्टी रहा अब्बल
डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा ने भारत विकास परिषद की शाखा स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूर्व की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया।
प्रथम स्थान प्राप्त करने पर भारत विकास परिषद के समस्त पदाधिकारियों ने विद्यालय को शुभकामनाएं देते हुए आगामी चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु आशीर्वाद प्रदान किया, साथ ही विद्यार्थियों को ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों व संगीत प्रशिक्षकों नरसिंह कुंवर, रेनू उपाध्याय को शुभकामनाएं देते हुए विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजू भट्ट, डायरेक्टर प्रेमा भट्ट, उप प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, व समस्त अध्यापक अध्यापिकाओं ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
Congratulations Dynasty Cultural Team
ReplyDelete