Friday, 8 July 2022
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 9 की मौत
नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की खबर है. घटना में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनाने से अचानक पानी की लहर दौड़ने लगी. हर जगह पानी ही नजर आ रहा था. हादसे में यात्रा मार्ग के सामुदायिक किचन और टेंट को नुकसान पहुंचा है. घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है.एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment