Monday, 27 June 2022
ताइक्वांडो में छाए अलक्ष्या के बच्चे
उत्तराखंड राज्य ताइक्वांडो एंड पोमसे चैंपियनशिप 2022 मैं अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के 3 खिलाड़ियों ने गोल्ड मेडल जीते हैं
ताइक्वांडो एसोसिएशन देहरादून द्वारा टचऊड स्कूल देहरादून मैं आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अलक्ष्या पब्लिक स्कूल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन गोल्ड मेडल जीते हैं जिसमें 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग में ऋषभ खड़ायत ने अंडर 65 किलोग्राम में स्वर्ण पदक व आयुष मेहर ने रजत रजत पदक जीता
लड़कियों के 14 से 17 वर्ष आयु वर्ग में प्रियंका महर अंडर 59 किलोग्राम प्रियांशी बोरा अंडर 63 किलोग्राम मैं स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन कियागोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अगले महीने होने वाली अंतर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे उनकी सफलता पर उनके कोच हरि सिंह स्कूल के प्रबंध निदेशक मधुसूदन दास गोस्वामी प्रबंधक विनोद बोहरा प्रधानाचार्य कौशल तिवारी कल्याण सिंह बिष्ट विनोद चंद अजय बोहरा सीमा भट्ट दीपा बिष्ट एन के ओली हरीश खोलिया दीपक भट्ट पुष्कर सिंह बोरा चंद्रकला कन्याल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment