Monday, 27 June 2022
ट्रक के अंदर 42 लोगों के शव मिलने से अमेरिका में हड़कंप
अमेरिका के टेक्सास से डरा देने वाली खबर सामने आई है. सैंट एंटोनियों शहर एक ट्रक के अंदर 40 से अधिक लोग मृत पाए गए. कानून प्रवर्तन अधिकारी ने इस दिल दहला देने वाले वाकये के बारे में जानकारी दी है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक केसैट ने बताया कि जिस ट्रक में लोग मृत मिले वो शहर के दक्षिणी बाहरी इलाके में स्थित रेल की पटरियों के बगल में पाया गया था. सैन एंटोनियो के केसैट टेलीविजन, ने अज्ञात सैन एंटोनियो पुलिस सूत्रों का हवाला देते हुए ट्रक के अंदर 42 लोगों के मारे जाने की सूचना दी.घटना के आधिकारिक विवरण की प्रतीक्षा है,फिलहाल इस घटना से टेक्सास सहित पूरे अमेरिका में हड़कंप है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment