Tuesday, 9 August 2022
अब बाईक सवार भाइयों पर झपटा गुलदार
टनकपुर। प्रदेश में गुलदारों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा ताजा घटना में टनकपुर-चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमरूबैंड के समीप समीप बीती रात गुलदार बाइक सवारों पर झपटा। गुलदार के द्वारा अचानक किये गए इस हमले में बाइक सवार दो भाई बाल बाल बचे। क्षेत्र में आए दिन हो रहे गुलदार के हमले से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। गुलदार के हमले की अब तक यह चौथी घटना है।जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात शिक्षा विभाग में कार्यरत गंगा प्रसाद अपने भाई पीएलबी अमित कुमार के साथ बाइक संख्या यूके03ए/8891 से पाटी क्षेत्र से टनकपुर की ओर आ रहे थे। लगभग शाम 7ः30 बजे जब वे अमरूबैंड के पास पहुंचे थे तभी घात लगा कर बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले से दोनों भाइयों को हल्की खरोच आई है। उन्होंने किसी तरह गुलदार को भगाया और सीधे टनकपुर पहुंचे। पीएलबी अमित कुमार ने बताया उनके द्वारा घटना की मौखिक सूचना तत्काल ककरालीगेट में स्थिति कैम्प चौकी को दी गई। मामले की लिखित सूचना बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन दी गई है। गुलदार के हमले में घायल दोनों भाइयों ने वन विभाग के अधिकारियों से जनमानस की सुरक्षा के लिए व्यापक कदम उठाए जाने की मांग की है। वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन ने बताया कि घटनास्थल पर कैमरे तथा पिंजरे लगाए गए हैं। उनकी टीम नियमित शाम 6ः00 बजे से रात 11ः00 बजे तक लगातार गश्त कर रही है। उन्होंने लोगों से दोपहिया वाहन से सफर करने के दौरान सावधानी बरते जाने की बात कही है और कहा है कि बाइक सवार लोग जो भी इस मार्ग से आवाजाही कर रहे हैं, वह
आजादी से पूर्व जन्मे बुजुर्गों को पंजाबी महासभा ने किया सम्मानित
नीतीश कुमार की भाजपा को नमस्ते,एक बार फिर बनेगी महागठबंधन सरकार!
पटना :
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार सुबह जेडीयू विधायकों और सांसदों की बैठक के बाद नीतीश कुमार ने बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था. इसके बाद आरजेडी-कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर उनके फिर से सरकार बनाने के कयास पुख्ता हो गए थे. नीतीश मंगलवार दोपहर करीब 3.45 बजे राज्यपाल फागू चौहान से मिलने के लिए निकले. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास से करीब 500 मीटर दूर राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की और अपना त्यागपत्र सौंप दिया. नीतीश जब राजभवन पहुंचे तो उसके बीच समर्थकों की भारी भीड़ 'जिंदाबाद' के नारे लगा रही थी. जेडीयू की विधायक दल की बैठक में नीतीश ने बीजेपी पर उन्हें अपमानित करने का आरोप लगाया. साथ ही उनकी पार्टी तोड़ने की तोहमत भी मढ़ी.नीतीश कुमार बाद में तेजस्वी यादव से मिलने के लिए बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के आवास के लिए निकल गए.
स्मरणीय है कि, वर्ष 2017 तक आरजेडी के तेजस्वी यादव और उनके भाई तेज प्रताप यादव, नीतीश कुमार की सरकार में मंत्री थे. जेडीयू, लालू यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस के सहयोग से यह सरकार बनी थी. नीतीश यादव ने बीजेपी के साथ संबंध खत्म करते हुए यह गठजोड़ बनाया था. बाद में उन्होंने तेजस्वी और उनके भाई तेजप्रताप पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए गठबंधन खत्म कर लिया था और बीजेपी के पास वापस लौट गए थे.
बिहार में सत्ता में सहयोगी रहे जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बीच का तनाव चरम पर पहुंच गया था. नीतीश कुमार का मानना था कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह लगातार जेडीयू को विभाजित करने के लिए काम कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने अपनी पार्टी के पूर्व नेता आरसीपी सिंह पर अमित शाह के मोहरे के रूप में काम करने का आरोप लगाया था. जेडीयू की ओर से भ्रष्टाचार का आरोप लगाए जाने के बाद आरसीपी ने पिछले सप्ताह के अंत में जेडीयू से इस्तीफा दे दिया था. वर्ष 2017 में आरसीपी ने नीतीश कुमार के प्रतिनिधि के तौर पर जेडीयू कोटे से केंद्रीय मंत्रिमंडल ज्वॉइन किया था. बाद में नीतीश ने उनका राज्यसभा का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जिसके कारण आरसीपी को केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ा था.
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में 243 सीटों में से नीतीश की पार्टी JDU ने 45 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि BJP ने 77 सीटों पर विजय हासिल की थी. JDU के कम सीटें जीतने के बावजूद BJP ने नीतीश को मुख्यमंत्री बनाया था और प्रदेश की कमान उनको सौंपी थी. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में राष्ट्रीय जनता दल ने 79 सीटें और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की थी. जबकि हम को 4 सीटें मिली थी. बहुमत का आंकड़ा 122 है.
Monday, 8 August 2022
1947 व उससे पूर्व पैदा हुए बुजुर्गों को सम्मानित करेगी पंजाबी महासभा
Tuesday, 2 August 2022
कॉमनवेल्थ में भारत को 5वां गोल्ड
लॉन बाउल्स के बाद अब टेबल टेनिस की दुनिया से भी भारत के लिए अच्छी खबर है. भारतीय पुरुष टीम ने सिंगापुर को फाइनल मुकाबले में 3-1 से हराते हुए गोल्ड जीता है. वेटलिफ्टिंग से भी अच्छी खबर है भारत के विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. भारत ने अभी तक कुल 12 मेडल जीते हैं जिसमें से 5 गोल्ड, 4 सिल्वर और 3 ब्रान्ज मेडल जीते हैं
इससे पहले लॉन बाउल्स में भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल मुकाबले में 17-10 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. यह भारत का पांचवां गोल्ड मेडल है.
Monday, 1 August 2022
मारा गया अलकायदा प्रमुख अल जवाहरी
स्पेक्ट्रम वार में अम्बानी ने अडानी को पछाड़ा
Sunday, 31 July 2022
ट्रक खाई में गिरने से भाजपा नेता की दुःखद मौत
चम्पावत। टनकपुर चम्पावत राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की सुबह एक ट्रक खाई में गिर गया। हादसे में ट्रक स्वामी भाजपा नेता की मौत हो गई, जबकि एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हुआ है। भाजपा नेता की मौत पर परिवार व पार्टी में शोक की लहर है। जिलाध्यक्ष समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है।ललरीनूनगा ने 300 किलो वजन उठाकर भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ खेलों के आज तीसरे दिन भारत को 67 किग्रा ग्राम भार वर्ग में वेटलिफ्टर ललरिनुनगा जेरेमी ने एक और स्वर्ण पदक दिला दिया है. यह अभी तक भारत का प्रतियोगिता में दूसरा स्वर्ण और कुल मिलाकर पांचवां पदक है. जेरेमी ने खेलों में रिकॉर्ड वजन के साथ सोने पर कब्जा जमाया. उन्होंने स्नैच वर्ग में 140 और क्लींड एंड जर्क में 160 किग्रा भार को मिलाकर कुल 300 किलो वजन उठाया. दूसरे नंबर पर इकालने वैपावा नेवो रहे, जिन्होंने खेलों के इतिहास में रिकॉर्ड 292 किग्रा वजन के साथ रजत पदक पर कब्जा किया, तो नाइजीरिया के उमोआफिया एडिडियांग जोसेफ ने 290 किग्रा भारत के साथ कांस्य पदक जीता.इससे पहले मीराबाई चानू भारत को स्वर्ण दिला चुकी हैं।Friday, 29 July 2022
भूस्खलन के चलते नैनीताल भवाली मार्ग क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप्प
नैनीताल। नैनीताल से भवाली जाने वाले मोटर मार्ग पर शुक्रवार को पाइनस के पास भारी भूस्खलन हो गया है। जिस कारण मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है।हालांकि इसके चलते किसी वाहन या व्यक्तियों को नुकसान की सूचना नही है.
भूस्खलन के चलते नैनीताल भवाली मार्ग पर यातायात बंद हो गया। मौके पर निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने लोनिवि को तत्काल सड़क रिस्टोर करने, ध्वस्त क्षेत्र की दोनों तरफ बैरिकेडिंग करने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके। इसके साथ ही विद्युत विभाग को तत्काल शहर की विद्युत व्यवस्था वैकल्पिक रूप से संचालित करने के निर्देश दिये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने बताया कि नैनीताल-भवाली मार्ग पूर्ण रूप से बंद किया गया है। नैनीताल से भवाली या इसके विपरित यात्रा करने वाले सभी वाहनों का आवागमन ज्योलिकोट नंबर-1 बैंड से रहेगा। जनता से अपील है कि यदि आप नैनीताल-भवाली मार्ग से यात्रा करने जा रहे हैं तो सुरक्षा के दृष्टिगत कृपया ज्योलिकोट मार्ग से ही आवागमन करेंTuesday, 26 July 2022
सर्वे के नाम पर उत्पीड़न से भड़के व्यवसाई
कर संग्रह बढ़ाने के नाम पर व्यपारियो के यहां जी एस टी सर्वे किये जाने से नाराज व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने व्यपारियो के साथ मिलकर एस डी एम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तुरन्त सर्वे बंद कराए जाने की मांग की।Saturday, 23 July 2022
अब दिन रात फहरा सकेंगे झंडा,जानें नया नियम
सी जे आई ने मीडिया को क्या सुनाई खरी खोटी
Thursday, 21 July 2022
जान बचाने को गुलदार से भिड़ गई दीपा
उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में इंसानों पर गुलदारों के हमलों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला पिथौरागढ़ के बेरीनाग का है जहां गुरुवार को घास काटने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने जानलेवा हमला कर दिया। साथ में गई महिलाओं के हो हल्ला करने पर गुलदार वहां से भाग गया। घायल महिला को अस्पताल में उपचार चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बेरीनाग के भंडारीगांव राईआगर निवासी दीपा देवी 45 वर्ष पत्नी जसवंत भंडारी अन्य महिलाओं के साथ घास काटने के लिए नदुलीगाड़ा जंगल गई थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने दीपा पर हमला बोल दिया। दीपा ने हिम्मत दिखाते हुए गुलदार का सामना किया। चिल्लाने की आवाज सुन अन्य महिलाएं वहां पहुंच गईं और उन्होंने गुलदार के ऊपर पत्थर फेंके व हो हल्ला किया। जिसके बाद गुलदार वहां से भाग गया।
सूचना के बाद परिजन व ग्रामीण घटनास्थल पहुंचे और महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बेरीनाग में भर्ती कराया। गुलदार के हमले में महिला के सिर व पैर में घाव हुए है। सिर में छह टांके लगे है वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र
में दहशत का माहौल है।Monday, 18 July 2022
जानें,बढ़ी हुई जी एस टी दरों के कारण आज से क्या क्या हुआ महंगा
क्या-क्या महंगा हुआ?
1. पहले से पैक और लेबल वाले खाद्य पदार्थ जैसे आटा, पनीर, लस्सी और दही महंगे हो जाएंगे. शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरा भी मंहगा हो जाएगा. प्री-पैकेज्ड,, लेबल युक्त दही, लस्सी और पनीर पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा. चूड़ा, खोई, चावल, शहद अनाज, मांस, मछली भी इसमें शामिल हैं.
2. टेट्रा पैक और बैंक की तरफ से चेक जारी करने पर 18 प्रतिशत और एटलस समेत नक्शे तथा चार्ट पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा.
3. ‘प्रिंटिंग/ड्राइंग इंक', धारदार चाकू, कागज काटने वाला चाकू और ‘पेंसिल शार्पनर', एलईडी लैंप, ड्राइंग और मार्किंग करने वाले उत्पादों पर टैक्स टर बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दी गयी हैं. सौर वॉटर हीटर पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जबकि पहले पांच प्रतिशत कर लगता था.
4. 5,000 रुपये से अधिक किराये वाले अस्पताल के कमरों पर भी जीएसटी देना होगा. इसके अलावा 1,000 रुपये प्रतिदिन से कम किराये वाले होटल कमरों पर 12 प्रतिशत की दर से कर लगाने की बात कही गयी है.
5. बागडोगरा से पूर्वोत्तर राज्यों तक की हवाई यात्रा पर जीएसटी छूट अब ‘इकोनॉमी' कैटेगरी तक के यात्रियों को ही मिलेगी.
कहां घटा जीएसटी?
1. रोपवे के जरिये वस्तुओं और यात्रियों के परिवहन तथा कुछ सर्जरी से जुड़े उपकरणों पर टैक्स की दर घटाकर पांच प्रतिशत की गई है. पहले यह 12 प्रतिशत थी.
2. ट्रक, वस्तुओं की ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले वाहनों जिसमें ईंधन की लागत शामिल है, पर अब 12 प्रतिशत जीएसटी लगेगा जो अभी 18 प्रतिशत है.
Sunday, 17 July 2022
ऋषभ पंत का एक और धमाल,भारत ने एकदिवसीय सीरीज में इंग्लैंड को हराया
ओल्ड ट्रैफर्ड मैनचेस्टर में खेले गए तीसरे और श्रंखला के अंतिम एकदिवसीय मैच में भारत ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर सीरीज 2-1से जीत ली,इंग्लैंड द्वारा जीत के लिये दिए गए 260 रनों के लक्ष्य को भारत ने ऋषभ पंत के धमाकेदार नाबाद 125 रनों की बदौलत 5 विकेट रहते 42वे ओवर में ही हासिल कर लिया,एक समय भारत की टीम 72 रनों पर 4 महत्वपूर्ण विकेट गंवाकर मुश्किल में फंस चुकी थी लेकिन यहाँ से पंत और हार्दिक पांड्या(71)की 133 रनों की साझेदारी की बदौलत भारत ने लक्ष्य 5 विकेट शेष रहते हसिल कर लिया,हार्दिक पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए4 विकेट भी चटकाए।Wednesday, 13 July 2022
अब संसद में नहीं बोले जा सकेंगे भृष्ट, पाखंड,जुमलाजीवी,घड़ियाली आंसू जैसे शब्द
भारत में पेट्रोल कारों से भी सस्ते हो जाएंगे इलेक्ट्रिक वाहन,सरकार ने 13%जी एस टी घटाई
भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तेजी से ग्रोथ देखी गई है। केंद्र और राज्यों सरकारों ने कई प्रोत्साहन प्रोग्राम लागू किए हैं जिन्होंने देश को ईवी के इस्तेमाल को बढ़ाया है। इसी क्रम में भारत सरकार ने बैटरी पैक पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का एक और शानदार फैसला लिया है। इसका मतलब है कि कारों के लिए जीएसटी से 13 प्रतिशत घटाया जा रहा है, चाहे वे बैटरी से लैस हों या नहीं। वैसे भी इस समय देश और दुनिया में सभी जगह पेट्रोल पर निर्भरता कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और इस्तेमाल दोनों पर जोर दिया जा रहा है। ऐसे में देश की सरकार कंपनियों के लिए रोजगार के अवसर और नागरिकों के लिए सहूलियत को सस्ते में उपलब्ध करवाने के लिए कदम उठाती रहती हैं।भारत सरकार द्वारा जीएसटी पर इतनी बड़ी रियायत देने का उद्देश्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रोडक्शन और डिमांड को और बढ़ाना है। भारतीय वित्त मंत्रालय ने स्टेटमेंट में कहा कि जीएसटी दर में कटौती का फैसला बीते महीने जीएसटी काउंसिल द्वारा लिया गया था। ईवी निर्माता और विस्तार से भारतीय ग्राहक ईवी बैटरी टैक्स में कटौती का लाभ पाएंगे। एक इलेक्ट्रिक वाहन का बैटरी पैक उसकी लागत का 50 प्रतिशत तक होता है।
सरकार पहले भी ले चुकी है टैक्स घटाने का फैसला
आपको बता दें कि देश की सरकार ने जीएसटी में कटौती का यह फैसला पहली बार नहीं लिया है। जी हां यह दूसरी बार है जब भारत सरकार पिछले 4 सालों में जीएसटी दर में कमी कर रही है। 2018 में इसे 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया था। इसने ईवी निर्माताओं को भारत में शॉप खोलने के लिए प्रोत्साहन प्रदान किया थता। भारत में बीते दो सालों में इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण और सेल्स दोनों में ग्रोथ देखी गई है। इस फैसले से रिन्युअल एनर्जी व्हीकल्स और लोअर कार्बन फुटप्रिंट के लिए मार्केट को और बढ़ावा करेगा। इस फैसले के ट्रिकल-डाउन बेनिफिट्स भारत में ईवी इकोसिस्टम में क्षमता और मांग को बढ़ा सकते हैं।
Tuesday, 12 July 2022
श्रीनगर में आतंकी हमला,एक पुलिसकर्मी शहीद
Sunday, 10 July 2022
महाठग के इशारों पर नाचते थे जेल कर्मचारी, अधिकारी,अब 81 पर केस दर्ज हुआ
नई दिल्ली :
दिल्ली के रोहिणी जेल के 81 कर्मचारियों और अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा (दिल्ली) ने केस दर्ज किया है. सूत्रों के हवाले से रविवार को ये जानकारी दी गई. महाठग सुकेश चंद्रशेखर से घूस लेने के मामले में केस दर्ज करने की बात सामने आ रही है. इससे पहले आर्थिक अपराध शाखा 8 जेलकर्मियों को गिरफ्तार कर चुकी है.
जांच में पता चला कि सुकेश हर महीने जेलकर्मियों को डेढ़ करोड़ रुपये बांटता था. उसके बदले उसे जेल में मोबाइल इस्तेमाल करने और अलग सेल में रहने समेत दूसरी सुविधाएं मिलती थीं. बात दें कि पुलिस को एक नोट भी मिला है जिसमें उन सभी जेलकर्मियों के नाम हैं, जिन्हें घूस मिलती थी. पूरे मामले में तिहाड़ जेल प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद केस दर्ज किया गया है.
गौरतलब है कि 200 करोड़ रुपये की ठगी मामले में आरोपी ठग सुकेश चंद्रशेखर पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में है. बीते दिनों इस मामले में तिहाड़ जेल के एक जेलर गिरफ्तार किया गया था. दि
ल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने तिहाड़ जेल के जेलर को गिरफ्तार किया था आरोपी का नाम प्रकाश चंद है. जो कि 2019 से 2021 तक रोहिणी जेल में अस्सिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात था.जेलर प्रकाश चंद पर ठग सुकेश चंद्रशेखर की मदद करने का आरोप लगा है. इन दिनों आरोपी प्रकाश चंद तिहाड़ की जेल नंबर 2 में असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात था. सुकेश चंद्रशेखर ने 17 साल की उम्र से ही लोगों को ठगना शुरू कर दिया था. सुकेश चंद्रशेखर पर तिहाड़ जेल के अंदर से 200 करोड़ रुपये का एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने का आरोप लगा है. एक राजनेता के रिश्तेदार के रूप में, सुकेश ने कथित तौर पर 100 से अधिक लोगों को ठगा और करोड़ों रुपये वसूले हैं.
Friday, 8 July 2022
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 9 की मौत
नई दिल्ली:जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार को बादल फटने की खबर है. घटना में 9 लोगों की मौत होने की जानकारी मिली है.घटना शाम करीब साढ़े पांच बजे की है.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के बाद गुफा के ऊपर और किनाने से अचानक पानी की लहर दौड़ने लगी. हर जगह पानी ही नजर आ रहा था. हादसे में यात्रा मार्ग के सामुदायिक किचन और टेंट को नुकसान पहुंचा है. घायलों को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है.एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों की मदद से बचाव अभियान चलाया जा रहा है.बचाव अभियान में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है. पुलिस के अनुसार, स्थिति नियंत्रण में है.
Thursday, 7 July 2022
बड़ी खबर,जापान के पूर्व प्रधानमंत्री पर जानलेवा हमला,हालत गंभीर
जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे पर हमला हुआ है. शुक्रवार को नारा क्षेत्र में सुबह 11.30 बजे के करीब एक चुनावी सभा के दौरान एक शख्स ने उन्हें पीछे से गोली मारी. गोली उनके गर्दन में लगी. जापानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. पब्लिक ब्रॉडकास्टर एनएचके और क्योडो समाचार एजेंसी ने कहा कि पूर्व नेता रविवार को होने वाले चुनाव से पहले एक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी.सार्वजनिक क्षेत्र के ब्रॉडकास्टर एनएचके ने स्थानीय अग्निशमन विभाग के हवाले से कहा है कि पूर्व प्रधान मंत्री आबे कार्डियो-रेस्पिरेटरी अरेस्ट की स्थिति में हैं. एक डॉक्टर द्वारा आशंका की मौत से पहले जापान में इस्तेमाल होने वाले शब्द की पुष्टि की जा सकती है.उद्धव ठाकरे को अब लगा ये बड़ा झटका
Wednesday, 6 July 2022
सरकार की चेतावनी,एक हफ्ते के अंदर 10 रुपये तक घटाएं कंपनियां खाद्य तेलों के दाम
लायंस क्लब ने लगाया रक्तदान शिविर
आज नागरिक चिकित्सालय खटीमा में लायंस क्लब खटीमा द्वारा भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० सुषमा नेगी द्वारा किया गया ।साथ में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ० वी० पी०सिंह ,पूर्व निदेशक स्वास्थ विभाग डॉ एल०एम० उप्रेती मौजूद रहे। शिविर में हर वर्ग एवं अनेकों संस्थाओं ने आकर रक्तदान किया। इस अवसर पर कार्यक्रम चेयरमैन लायन संजय बंसल,अध्यक्ष लायन रवीश भटनागर,सचिव लायन अंकित पाण्डेय,कोषाध्यक्ष लायन ओशो आमिर, लायन मनोज तिवारी, लायन सुदर्शन वर्मा,लायन रंजन अग्रवाल,लायन अमरीक सिंह मल्ली,लायन देवेंद्र भट्ट,लायन जी डी जोशी, लायन नितिन रस्तोगी,लायन सी पी रावत,लायन सुनील रैदानी,लायन नमन रस्तोगी,लायन नरेश गुप्ता,लायन सुनील भटनागर,लायन डॉ बाबूराम अरोरा,लायन अजय अग्रवाल,लायन भास्कर जोशी एवं विशेष सहयोग भानु प्रताप रस्तोगी का रहा।शपथ लेने जा रहे नवनिर्वाचित प्रधान की गाड़ी पर बोल्डर गिरने से दुःखद मौत।
बरसात के मौसम में पहाड़ो में भूस्खलन का खतरा बढ़ जाता है आज भूस्खलन की वजह से हुई एक बड़ी घटना टिहरी में भी सामने आ रही है। यहां अगलाड़-थत्यूड़ मोटर मार्ग पर एक कार के ऊपर पहाड़ी से पत्थर गिरने से कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार सवार तीन अन्य लोग घायल हो गए।Tuesday, 5 July 2022
महंगाई ने फिर मुंह फैलाया,घरेलू गैस की कीमत में हुई इतनी बढ़ोतरी
आम आदमी को फिर से महंगाई का झटका लगा है. रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. वहीं, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में मामूली राहत मिली है. दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 1053 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है.
बिजली कटौती के विरोध में यूथ कांग्रेस जनों ने फूंका राज्य सरकार का पुतला
राहुल गांधी के वीडियो को लेकर हुए विवाद में भिड़ी दो राज्यों की पुलिस, न्यूज़ एंकर हिरासत में
Monday, 4 July 2022
सरकारी कर्मियों को 30 सितंबर तक नहीं मिलेगी छुट्टी
राज्य सरकार ने बड़ा आदेश जारी करते हुए राज्य में मानसून अवधि में राजकीय कार्मिकों को अवकाश स्वीकृत न किये जाने को कहा है।यह अवधि आज से 30 सितंबर तक रहेगी।देखें आदेश
कपकोट में क्यों मंडरा रहा है बड़ी आपदा का खतरा
कपकोट
शम्भू नदी में बन रही झील के बाद अब यहां भी
चमोली जैसी आपदा का खतरा बन गया है। कपकोट में एक हाइड्रो पावर कंपनी की सुरंग लीक होने से पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है। कपकोट में उत्तर भारत हाइड्रो पावर की सुरंग के ऊपर भू-धंसाव और लीकेज की खबरें आने लगी हैं। इससे ग्रामीण दहशत में आ गए हैं।ग्रामीणों के अनुसार यहां काफी मात्रा में पानी का भी रिसाव हो रहा है। रास्ते के नीचे बड़ी सी सुरंग बन गई है और वह धंसती जा रही है। इससे खारबगड़ गांव को खतरा पैदा हो गया है। इस गांव में करीब 60 परिवार रहते हैं, जो भू-धंसाव के कारण सहमे हुए हैं।
ग्रामीणों के अनुसार टनल से पानी रिसने की दिक्कत लंबे समय से आ रही है, लेकिन सुरंग नुमा गड्ढा कुछ दिन पहले ही बना है। टनल के नीचे रेवती नदी बहती है। जमीन के भीतर बड़ी सुरंग बनने की सूचना पर ग्रामीणों का हुजूम मौके पर पहुंच गया।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी ने बताया कि बिजली परियोजना के टनल के ऊपर जमीन का धंसना और सुरंग का बनना चिंताजनक है। भूधंसाव की अविलंब जांच की जानी चाहिए और सुरक्षा के उपाय किए जाने चाहिए।(फोटो-प्रतीकात्मक)
Sunday, 3 July 2022
लिटरेचर फेस्टिवल में विभिन्न विषयों पर मंथन
हल्द्वानी में जनता से रूबरू हुए पुलिस महानिदेशक
उत्तराखंड वन विभाग के इन डिप्टी रैंजरो को मिला प्रमोशन
देहरादून : उत्तराखंड सरकार लगातार अधिकारियों को प्रोन्नत करने
का काम कर रही है पिछले कई सालों से कर्मचारियों का प्रमोशन रुका हुआ था ऐसे में वन विभाग की विभिन्न रेंज में तैनात 10 डिप्टी रेंजर को प्रोन्नत कर रेंजर बनाया गया है। मामले में प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रोन्नत होने वालों में सिविल एवं सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा में तैनात केवलानन्द पांडे, चम्पावत वन प्रभाग में तैनात रमेश चन्द्र जोशी व बृजमोहन टम्टा, भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी में तैनात रवीन्द्र कुमार व गोविंद सिंह भंडारी, चकराता वन प्रभाग कालसी में तैनात हरीश गैरोला, नैनीताल वन प्रभाग में तैनात महेश चन्द्र जोशी व नवीन चन्द्र जोशी, टिहरी डैम-1 वन प्रभाग में तैनात हर्षराम उनियाल व लैंसडौन वन प्रभाग कोटद्वार में तैनात अजय कुमार ध्यानी शामिल हैं। प्रोन्नत होने के बाद भी ये रेंजर अपने-अपने वन प्रभाग में ड्यूटी देंगे।
Friday, 1 July 2022
जानें आखिर क्यों भाजपा ने इस मेयर को पार्टी से किया चलता
भारतीय जनता पार्टी ने रुड़की के मेयर गौरव गोयल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। उन्हें छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। पार्टी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण पार्टी से 6 वर्षो के लिए निष्कासित किया गया है। आरोप है कि मेयर गोयल लगातार अनुशासनहीनता और निगम मे पार्टी पार्षदों के साथ विवाद और पार्टी के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे थे।हल्द्वानी में दो दिवसीय सम्मेलन में पहुचेंगे देश भर के जाने माने साहित्यकार
डायनेस्टी गुरुकुल की छात्रा प्रज्ञा राज्य स्तरीय किक बॉक्सिंग के लिए चयनित
Thursday, 30 June 2022
नुपुर शर्मा को कोर्ट की लताड़,पूरे देश से माफी मांगो
सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा को फटकार लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट साफ कहा कि उनकी बदजुबानी के कारण पूरे देश में आग लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि उदयपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए कुछ हद तक वही जिम्मेदार है, जहां एक टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई थी। नूपुर शर्मा की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि उन्होंने अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांग ली है और अपने बयान को वापस ले लिया। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि नूपूर शर्मा को टी वी पर जाकर देश से माफी मांगनी चाहिए थी। आपको बता दें कि भाजपा से निलंबित नेता नूपुर शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर मांग की थी कि पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर अलग-अलग राज्यों में दर्ज मामलों को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। नूपुर शर्मा ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में जांच में सहयोग के लिए जा पाना संभव नहीं है। गौरतलब है कि नूपुर शर्मा भाजपा प्रवक्ता रही हैं और हाल ही में टी वी डिबेट में पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ की गई टिप्पणी पर काफी विरोध हुआ था। कुवैत, यूएई, कतर समेत सहित कई मुस्लिम देशों ने नूपुर शर्मा के बयान की आलोचना की थी। इसके बाद नूपुर शर्मा को भाजपा से निलंबित कर दिया गया था।उपभोक्ताओं को राहत!नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें
जल्द ही विश्व पर्यटन के मानचित्र पर छायेगा सातताल
नाटकीय घटनाक्रम में एकनाथ शिंदे होंगे महाराष्ट्र के नए सी एम
महाराष्ट्र में एक बड़ा सियासी घटनाक्रम होने जा रहा है। बीते कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीतिक पारा बड़ा गर्म है। आज एक बार फिर यहाँ एक बड़ा फैसला हुआ है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे बनेंगे।
ये एलान खुद भाजपा नेता देवेंद्र फड़नवीस ने किया है कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदेमहाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह आज शाम 7.30 बजे शपथ लेंगे। इससे पहले शिंदे आज दोपहर गोवा से मुंबई पहुंचे और फड़नवीस से मिलने गए। इसके बाद दोनों नेता एक साथ राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने गए और सरकार बनाने का दावा पेश किया।