Wednesday, 17 March 2021
जब उल्टी दिशा में भागने लगी जनशताब्दी
खटीमा के साथ ही बनबसा व चकरपुर क्षेत्र के लोग आज शाम उस समय हैरत में पड़ गए जब दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी ट्रेन बनबसा से टनकपुर जाने की बजाय उल्टे खटीमा को दौड़ने लगी,चकरपुर के पास इसे उल्टा भागता देख कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया जो जल्दी ही सोसल मीडिया पर वायरल हो गया इस बीच ट्रेन खटीमा से कुछ पहले गोसीकुवा में रुक गई जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ लग गई तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई वहीं रेल सेवाओं के प्रति खटीमा के सजग प्रहरी अनमोल अग्रवाल के माध्यम से रेलवे के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी के कोचेज के बीच का प्रेशर पाइप लीक होने से गाड़ी के ब्रेक्स ने काम करना बंद कर दिया था जिस वजह से गाड़ी खटीमा की तरफ ढलान होने के वजह वापस आ गयी जिसे गोसिकुवां के पास नियंत्रित कर लिया गया गया है यात्री सुरक्षित है एवं बसों से अपने गंतव्य स्थल को रवाना हो गए है रेलवे द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment