Thursday, 21 January 2021
पुलिस अधिकारियों की छुट्टियां रद्द होना क्या सरकार और किसानों के बीच बड़े टकराव की आहट है?
चंडीगढ़-26 जनवरी पर प्रस्तावित किसान ट्रैक्टर रैली को देखते हुए हरियाणा पुलिस ने अपने सीनियर अधिकारियों की छुट्टियों को रद्द किया।सरकार के इस कदम से किसानों और सरकार के बीच टकराव की आशंका को बल मिला है।गौरतलब है कि किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर रैली निकालने के ऐलान और आंदोलन के तेज होने की आशंका से घबराई केंद्र सरकार ने किसानों को कानून डेढ़ वर्ष तक स्थगित करने का फार्मूला दिया था जिस पर किसानों ने विचार करने के बाद बताने को कहा था,इस पर फिलहाल जो संकेत मिल रहे हैं वह सकारात्मक नही दिख रहे हैं फिर भी आज सरकार और किसानों के बीच होने वाली वार्ता में ही स्पष्ट हो पायेगा कि सरकार के फार्मूले का क्या हुआ ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment