Saturday, 19 December 2020
खटीमा में दिनदहाड़े दिखा बाघ, लोगों में दहशत
खटीमा के आसपास जंगलो में यूं तो बाघ,हाथी,तेंदुआ आदि जानवर अक्सर दिखाई ही देते हैं परन्तु शनिवार सुबह लोहियाहेड रोड पर सड़क से ही लगे हिस्से में बाघ दिखने से वहां से गुजर रहे लोगों में दहशत फैल गई,हालांकि कुछ उत्साही युवकों ने मोबाईल से बाघ की फोटो खींचने में सफलता पाई,इससे पूर्व भी कई बार मॉर्निंग वॉक के लिए इस मार्ग पर जाने वाले लोगों को बाघ तथा तेंदुवे आदि देखे गए हैं।वन क्षेत्राधिकारी आर एस मनराल ने कहा कि ये आरक्षित वन क्षेत्र है इसलिए जानवरों का दिखना स्वाभाविक है उन्होंने लोगों से अपील की कि जंगल के मार्ग से गुजरते हुए ऐहतियात बरतें,और अति उत्साह में जानवरों के सामने आने से बचें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment