Saturday, 15 August 2020
कोरोना नहीं लापरवाही से मरे थे चौधरी!
कोरोना के कारण खटीमा में हुई पहली मौत के रूप मे प्रचारित किये गए 56 वर्षीय पी के चौधरी के
मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है 10 अगस्त की जारी उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। इस रिपोर्ट आने के
बाद जहाँ प्रशासन की कर्यप्रणाली की पोल खुल गई है वहीं चौधरी की पुत्री पिया
चौधरी के इन आरोपों को भी बल मिला है कि उसके पिता की मौत स्वास्थ विभाग की
लापरवाही से हुई है जिसे कोरोना बताया जा रहा है।पिया के प्रार्थना पत्र पर
जिलाधिकारी द्वारा इस मामले की जाँच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं, अब इस रिपोर्ट के बाद जब
लापरवाही पुष्ट होती नजर आ रही है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि जाँच के बाद दोषियों
को सजा अवश्य मिलेगी।
सबसे तेज़ और विश्वसनीय खबर उपलब्ध कराने के लिए देवभूमि का मर्म को साधुवाद
ReplyDelete