Monday, 31 August 2020
कितने गहरे पानी में है उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ?
आप की संभावनाएं और चुनौतियाँ------------------------- दिनेश तिवारी (संपादक )
![]() | ReplyForward |
Sunday, 30 August 2020
भाजपा के लिए बड़ी मुसीबत बनेगा खटीमा का तलवारबाजी प्रकरण !
शनिवार को एक कार्यक्रम में हुए विवाद के बाद भाजपा झनकट मंडल के पूर्व अध्यक्ष पर वर्तमान मंडल महामंत्री द्वारा जिस तरह से तलवार का हमला किया गया और पूर्व अध्यक्ष इसमे बाल बाल बचे,शुरू में इसे कार्यकर्ताओ का आपसी विवाद और क्षणिक आवेश का नतीजा माना जा रहा था।लेकिन रविवार को पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वारा जिस तरह से बयान जारी करके नानकमत्ता विधायक पर इस मामले को लेकर आरोप लगाए गए और शाम को मामले के आरोपी मंडल महामंत्री की क्षेत्र पंचायत सदस्य पत्नी द्वारा वीडियो जारी कर खटीमा विधायक समेत कुछ भाजपा पदाधिकारियो पर आरोप लगाये गए इससे मामला गंभीर रूप लेता जा रहा है,जो कहीं न कहीं भाजपा की अंतर्कलह को भी उजागर करता है।ऐसे समय मे जब 2022 का विधानसभा चुनाव ज्यादा दूर नहीं है और सभी पार्टियां खुद की कमजोरियों को दूर करने की जद्दोजहद में जुट गई हैं भाजपा के लिए यह प्रकरण बड़ी परेशानी का कारण बन सकता है,विशेषकर पर्दे के पीछे से जिस तरह से कतिपय लोगों द्वारा मामले को लेकर दो समुदायों के बीच बैमन्यस्ता पैदा करने की कोशिश की जा रही है वह पार्टी के साथ ही समाज के लिए भी घातक हो सकता है।और यदि भाजपा नेतृत्व द्वारा मामले में त्वरित हस्तक्षेप नहीं किया गया तो यह प्रकरण आगामी चुनाव में पार्टी के लिए बड़े नुकसान का सबब भी बन सकता है।
Thursday, 27 August 2020
Sunday, 23 August 2020
खटीमा बाज़ार में ऐसा क्या हुआ कि अफरातफरी के बीच धडाधड गिरने लगे दुकानों के शटर
रविवार दोपहर खटीमा बाजार में अचानक मची अफरातफरी के बाद धड़ाधड़ दुकानों के शटर बंद होने लगे और कुछ देर बाद लगभग पूरा बाजार बंद हो गया।हुआ यूँ कि रविवार सुबह एस डी एम और तहसीलदार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद दोनों अधिकारियो ने स्वयं को होम आइसोलेट करने के साथ ही अपील भी की थी कि हाल ही में जो लोग उनके संपर्क में आये थे वे अपनी जाँच करा लें।वहीं स्वास्थ विभाग की टीम पुलिस को साथ लेकर दोपहर को बाजार पहुंची तथा दुकानदारों व उनके स्टाफ का रैपिड एंटीजेन टेस्ट कराने को कहने लगी इस पर व्यापारी भड़क गए उनका कहना था कि उन्हें खुद के स्वास्थ की चिंता है और यदि उन्हें कोई परेशानी महसूस हो रही होगी तो वे स्वयं अपना टेस्ट करवाने अस्पताल पहुंचेंगे लेकिन जबरन टेस्ट नही कराने देंगे उनका ये भी कहना था कि पहले तो रैपिड टेस्ट की जाँच प्रमाणिक नही है जिसका उदाहरण राजीव नगर निवासी स्व पी के चौधरी हैं जिनकी रैपिड जाँच कोरोना पॉजिटिव आई थी जबकि मौत के बाद पहुंची आर टी पी सी आर रिपोर्ट नेगेटिव थी,व्यपारियो का यह भी कहना था कि जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उनके प्रतिष्ठान और आवास को सील करने के साथ ही उनके पूरे मोहल्ले को कंटेन्मेंट जोन बना दिया जायेगा,और 5 माह से लगातार परेशानी झेलते हुए उन लोगों के लिए ये दोहरा आघात होगा जिसे वे बर्दास्त नही करेंगे।हालाँकि विरोध को देखते हुए टीम द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि टैस्ट स्वेच्छिक होंगे और किसी का जबरन टेस्ट नही किया जायेगा लेकिन व्यापारियो ने उन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए दुकाने बंद करनी शुरू कर दी और देखते देखते लगभग पूरा बाजार बंद हो गया।विरोध करने वाले व्यवसाइयों में व्यापार मंडल महामंत्री अमन अरोड़ा,कोषाध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ,पूर्व महामंत्री तरुण ठाकुर,जानकी ओली,सुखदेव सिंह,विक्की गुलाटी,ऐन बी तिवारी महेश जोशी,नरेश गुप्ता,रवि अग्रवाल आदि शामिल थे।
Friday, 21 August 2020
Saturday, 15 August 2020
कोरोना नहीं लापरवाही से मरे थे चौधरी!
कोरोना के कारण खटीमा में हुई पहली मौत के रूप मे प्रचारित किये गए 56 वर्षीय पी के चौधरी के
मामले में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है 10 अगस्त की जारी उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव है। इस रिपोर्ट आने के
बाद जहाँ प्रशासन की कर्यप्रणाली की पोल खुल गई है वहीं चौधरी की पुत्री पिया
चौधरी के इन आरोपों को भी बल मिला है कि उसके पिता की मौत स्वास्थ विभाग की
लापरवाही से हुई है जिसे कोरोना बताया जा रहा है।पिया के प्रार्थना पत्र पर
जिलाधिकारी द्वारा इस मामले की जाँच के आदेश पहले ही दिए जा चुके हैं, अब इस रिपोर्ट के बाद जब
लापरवाही पुष्ट होती नजर आ रही है तो उम्मीद की जानी चाहिए कि जाँच के बाद दोषियों
को सजा अवश्य मिलेगी।