Tuesday, 28 July 2020
चाय पर आने में असमर्थ बलूनी प्रियंका गाँधी को बुलाएँगे खाने पर।
कई न्यूज चैनलों व पोर्टलों द्वारा सांसद बलूनी द्वारा प्रियंका के चाय आमंत्रण को विनम्रता से ठुकराने को ऐसा प्रचारित किया जा रहा है जैसे कि बलूनी ने चाइना से आ रही मिसाइल को बीच में ही काट दिया हो। वास्तवमे सांसद अनिल बलूनी ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए चाय आमंत्रण विनम्रता से ठुकराते हुए उन्हें भविष्य में सपरिवार भोजन पर बुलाने का वादा किया है।देखिये पत्र।
श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा जी।
आपका पत्र मिला। आभारी हूं। आपके संज्ञान में लाना चाहूंगा कि मैं लंबे समय तक कैंसर के उपचार के बाद दिल्ली लौटा हूं और चिकित्सकों की देखरेख में उपचार कर रहा हूं। उनके निर्देशन में घर पर ही आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ कर रहा हूं। मैं पूर्ण स्वस्थ होकर शीघ्र ही आपको सपरिवार भोजन पर आमंत्रित करूंगा जिसमें आपको मेरे उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजन मंडुवे की रोटी, झंगोरे की खीर,पहाड़ी रायता,भट्ट की चुड़कानी का रसास्वादन मिलेगा। आपका पुनः आभार आपने मुझे आमंत्रित किया। अनिल बलूनी 27 जुलाई 2020
No comments :
Post a Comment