अब फ्रंटफुट पर खेलेंगी सोनी राणा?
काफी समय से पर्यावरण मित्रों की भर्ती,सफाई सहित विभिन्न मामलों में लुंज पुंज कार्यशैली को लेकर सभासदों व आम जनता की आलोचनाओं का सामना कर रही नगर पालिका चेयरमैन सोनी राणा के मिजाज अब कुछ बदले बदले नजर आ रहे हैं बीते दो दिनों से वे जिस तरह से अल सुबह ही विभिन्न वार्डों में सभासदों के साथ सफाई व्यवस्था,कमचारियो की उपस्थिति का मौके पर जाकर निरीक्षण कर रही हैं उससे जनता ही नही कर्मचारी भी हैरत में हैं,वहीं सोमवार को वर्षो से घर बैठे वेतन ले रही सफाई कर्मी के मामले में जिस तरह की नाराजगी प्रकट की उससे उनके निकटवर्ती लोग भी सन्न हैं,सभासद पावस गुप्ता का कहना है कि चेयरमेन इसी तरह के तेवरों के साथ फ्रंटफुट पर खेलेंगी तभी जाकर पालिका की गाड़ी पटरी पर आ सकती है,वहीँ सोनी के पिता व पूर्व विधायक गोपाल राणा भी मानते हैं कि सोनी के रवैये के साथ ही जनता को नगरपालिका की कार्यशैली में भी जल्द ही बदलाव देखने को मिलेगा
विज्ञापन
No comments :
Post a Comment