Friday, 10 April 2020
आखिर क्यों फूल गये प्रशासन के हाथ पैर
खटीमा ऊधमसिंह नगर,कोरोना संकट के चलते हुए देश व्यापी लाकडाउन की चुनौतियों का खटीमा में भी सामना कर रहे प्रशासन के सामने शुक्रवार को ऐसा अवसर पेश आया जिसके चलते एक बारगी प्रशासन के हाथ पैर फूल गये.दरअसल खटीमा विधायक पुष्कर सिंह धामी के पिता शेर सिंह धामी बीते काफी समय से बीमार चल रहे थे,और गुरुवार रात्रि उनका देहावसान हो गया,सुबह होने तक यह समाचार सोसल मीडिया के जरिये पूरे क्षेत्र में फ़ैल गया और अल सबेरे ही विधायक के निवास नगरा तराई में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई,इसे देखते हुए तथा विधायक धामी की व्यवहार कुशलता के कारण लोगों की भारी भीड़ यहाँ पहुँचने की आशंका से प्रशासन के हाथ पैर फूल गये क्योंकि भीड़ से सोसियल डिस्टेंसिन्ग जैसे नियम का पालन करा पाना असंभव होता,इसलिए प्रशासन द्वारा ज्यादा लोगों के नगरा पहुँचने से रोकने की कवायद शुरू कर दी गई.एस डी एम निर्मला बिष्ट ,सी ओ महेश बिंजोला,कोतवाल संजय पाठक ,एस एस आई द्वेन्द्र गौरव, अनिल चौहान सहित आला प्रशासन खटीमा से नगरा जाने वाले मार्ग में लोगो को वहाँ जाने से रोकने में जुट गया,बाद में पुलिस की टीमें लालकोठी,झनकइया ,काला पुल आदि नगरा पहूँचने वाले सभी रास्तों पर मुस्तैद हो गई,जिससे नगरा जा रहे सैकड़ो लोगों को वापस लौटना पड़ा.वहीँ इस पूरे घटनाक्रम के बाद सीमित जनसमुदाय के बीच विधायक धामी ने नगरा स्थित शमशान पर अपने पिता को मुखाग्नि दी.इसके बाद ही प्रशासन ने भी राहत की साँस ली.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment