Friday, 29 November 2019
Thursday, 21 November 2019
Thursday, 14 November 2019
Friday, 8 November 2019
Saturday, 2 November 2019
भुवन कापड़ी की रणनीति का तोड़ ढूढ़ पाने में नाकाम भाजपा का सरेंडर ,रंजीत लाडी निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बने
ऊधमसिंह जिले के सीमान्त विकास खंड खटीमा में कांग्रेसी नेता साधू सिंह नामधारी के पुत्र रंजीत सिंह नामधारी(लाडी)निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनने जा रहे हैं.यही नहीं कांग्रेस के प्रवीण बिष्ट ज्येष्ठ प्रमुख और सत्यप्रकाश राना कनिष्ठ प्रमुख भी निर्विरोध बने हैं .इस स्वर्णिम दौर में भाजपा का भले ही देश भर में डंका बज रहा हो लेकिन प्रदेश स्तरीय नेताओं व दयित्व्धारियो की भरमार और दो दो पार्टी विधायको से सुसज्जित पार्टी की यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी की सटीक रणनीति के आगे यहाँ एक न चली ,यहाँ तक कि पार्टी अपने घोषित उम्मीदवार का नामांकन करने का साहस भी नहीं जुटा सकी,वहीं कांग्रेसी नेता भुवन कापड़ी ने जबरदस्त व्यूह रचना करते हुए चुनाव परिणाम के समय से ही बी डी सी सदस्यों को लाडी से जोड़ने का सिलसिला जारी रखा तथा राज्य गठन के बाद से विकास खंड में अपना ब्लाक प्रमुख बनाने का भाजपा का इंतजार और 5 वर्षो के लिए बढ़ा दिया है,लगातार दूसरी बार निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बनवाने से जहाँ एक ओर कापड़ी का कद क्षेत्र की राजनीति में काफी बढ़ा है वहीं भाजपा के लिए यह स्थिति आत्मचिंतन करने का विषय हैFriday, 1 November 2019
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)