Thursday, 26 September 2019
पंचायत चुनाव में थी कहाँ थी जहर बाँटने की तैयारी?
पैसे की हवस इन्सान को इस कदर अँधा बना देती है कि उसे इंसानी जिंदगियो से खेलने में भी गुरेज नहीं होता,बीते दिनों हरिद्वार में नकली शराब से आधा दर्जन लोगों के मरने का मामला अभी चल ही रहा था कि खटीमा के उलधन में नकली शराब का बड़ा जखीरा पकड में आया है. गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर नैनीताल,उधमसिंह नगर और चम्पावत जिलों की दो दर्जन अधिकारियो व सिपाहियों युक्त टीम नेआबकारी उपायुक्त प्रदीप कुमार के नेतृत्व में उल्धन गांव के लक्ष्मण सिंह के घर पर छापा मारकर 353 पेटी नकली शराब का जखीरा बरामद किया ,टीम को मौके से विभिन्न ब्रांडो के तथा केवल सी एस डी उपयोग हेतु लिखे लेबल भी बरामद हुए ,गृह स्वामी के मौके से फरार होने के बाद टीम ने उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया, जिला आबकारी अधिकारी आलोक शाह ने बताया कि उक्त शराब पंचायत चुनावों में इस्तेमाल किये जाने का अंदेशा था जिसे समय रहते विफल कर दिया गया है ,आबकारी टीम में रुद्रपुर इंस्पेक्टर सुमन पाल,क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह,टनकपुर इंस्पेक्टर प्रतिमन कन्याल,रामनगर इंस्पेक्टर पूरन जोशी ,हल्द्वानी इंस्पेक्टर महिपाल नेगी आदि शामिल थे.
Thursday, 12 September 2019
Thursday, 5 September 2019
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)