Wednesday, 18 October 2017
दो विभागों की लड़ाई में पिसकर ड्राइवर की जिंदगी बदहाल।
ये तस्वीर खटीमा उपजिलाधिकारी के सरकारी वाहन चालक रामू की है जो पांच महीने से तनख्वाह न मिलने के कारण दीवाली कैसे मनेगी इस बात को लेकर परेशान है।रामु मूलतः गन्ना विभाग में कार्यरत है लेकिन एस डी एम के पास वाहन चालक न होने के चलते काफी समय से रामु वहां अपनी सेवाएं दे रहा है।जबकि अब गन्ना विभाग उसे रिलीज किये जाने पर जोर दे रहा है,बीच में सहायक गन्ना आयुक्त द्वारा उसे सेवा समाप्त करने का नोटिस तक थमा दिए जाने के बाद प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप किये जाने से नॉकरी तो बची है लेकिन तनख्वाह नहीं मिली जबकि गन्ना विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को दीपावली पर अग्रिम भी दिया गया है वही रामू और उसकी पत्नी सहित 5 बच्चों का परिवार त्यौहार मनाना तो दूर दाने दाने तक को मोहताज है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment