Thursday, 26 October 2017
छठ पर दिखे पूर्वांचली संस्कृति के रंग

Wednesday, 18 October 2017
दो विभागों की लड़ाई में पिसकर ड्राइवर की जिंदगी बदहाल।
ये तस्वीर खटीमा उपजिलाधिकारी के सरकारी वाहन चालक रामू की है जो पांच महीने से तनख्वाह न मिलने के कारण दीवाली कैसे मनेगी इस बात को लेकर परेशान है।रामु मूलतः गन्ना विभाग में कार्यरत है लेकिन एस डी एम के पास वाहन चालक न होने के चलते काफी समय से रामु वहां अपनी सेवाएं दे रहा है।जबकि अब गन्ना विभाग उसे रिलीज किये जाने पर जोर दे रहा है,बीच में सहायक गन्ना आयुक्त द्वारा उसे सेवा समाप्त करने का नोटिस तक थमा दिए जाने के बाद प्रशासन द्वारा हस्तक्षेप किये जाने से नॉकरी तो बची है लेकिन तनख्वाह नहीं मिली जबकि गन्ना विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों को दीपावली पर अग्रिम भी दिया गया है वही रामू और उसकी पत्नी सहित 5 बच्चों का परिवार त्यौहार मनाना तो दूर दाने दाने तक को मोहताज है।Thursday, 12 October 2017
Monday, 9 October 2017
दांते सर को सलाम
वाकई डा.सदानंद दांते उन अधिकारियो में से है जिंन्हे दिल से सैल्यूट किया जाना चाहिए ।देहरादून में एस एस पी रहने के दौरान नशे के विरुद्ध कारगर अभियान चलाने के बाद उन्होंने उधमसिंह नगर जिले में भी बुरी तरह से पैर पसार चुकी नशे की बुराई के खिलाफ मुहिम में जनसहभागिता के उद्देश्य से खटीमा के सर्राफ स्कूल में तमाम संगठनों व जनप्रतिनिधियों की बैठक आहूत की।जिसमे नशे और मुख्य रूप से स्मैक की चपेट में आकर अपना जीवन तबाह कर रहे युवाओं को बचाने के लिये जनजागरण अभियान चलाने पर बल दिया गया।कार्यक्रम में विधायक पुष्कर धामी,यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजू भंडारी ,ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनी पोखरिया पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कुंवर सिंह खनका सहित सभी स्कूलों के छात्र,स्कूलों के प्रबंधक,ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत सदस्य,सभी सामाजिक व सांस्क्रतिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे,कार्यक्रम के आयोजन में कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट,सी ओ बी एल मधवाल,अमन मारवाड़ी व सर्राफ प्रबंधन की सराहनीय भूमिका रही.दांते सर की इस मुहिम की सभी द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंशा की गई.Thursday, 5 October 2017
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)