Friday, 8 September 2017
आग की भेंट चढ़ गए किसान के 5 मवेशी
खटीमा के नौसर गांव में किसान के घर मे आग लगने से उसके पांच मवेशियों की जलकर मौत हो गई वही घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गये। मौके पर पहुची राजस्व की टीम ने आग से हुए नुकसान की रिर्पोट उच्चधिकारियों को प्रेषित कर दी। बुधवार देर रात नौसर निवासी नोमी नाथ शर्मा के कच्चे घर मे अचानक आग लग गई। थोडी देर मे ही आग ने विकराल रूप ले लिया आग लगते ही परिवार के सदस्यों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन आग के विकराल रूप के कारण ग्रामीण को प्रयास असफल रहा। आग ने आवासीय कच्चे झाले से सटे कच्चे गौशाला को भी अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते गौषाला में बंधी दो भैसें दो गाय व एक बछिया की जलकर मौत हो गई। वही घर में रखा 4 कुन्तल गेंहू, 5 कुन्तल धान, कपडे़ व बच्चों के शैक्षिक प्रमाण पत्र जल कर राख हो गये। गौशाला मे लगी आग को पर काबू करने के प्रयास मे गृह स्वामी नोमी नाथ के हाथ बुरी तरह झुलस गये। घर में लगी आग से लगभग 4 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। गांव के लोगो ने ने आग लगने की सुचना राजस्व प्रशासन को दी। एसडीएम के निर्देष पर पटवारी अजय शर्मा नेआग से हुए नुकसान का आंकलन कर रिर्पोट सौंप दी। गुरूवार को भाजपा नेता नवीन बोरा ने मौके पर पहंुचकर झाले में लगी आग मौका मुआयना कर प्रषासन से पीड़ित को मुआवजा देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार के लिए भोजन व अन्य सामान की व्यवस्था की जा रही है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment