Friday, 8 September 2017
एस एस बी ने पकड़ी 1 करोड़ की तस्करी
खटीमा। एसएसबी ने नेपाल से तस्करी कर भारत लाया जा रहा लगभग एक करोड़ रूपये का काॅस्मेटिक व मोबाइल फोन पकड़ने में सफलता हासिल की है। जो अब तक की सबसे बड़ी सफलता है। हालाँकि तस्कर अँधेरे का फायदा उठाकर नेपाल की ओर भागने में सफल रहे। एसएसबी ने पकड़े गये माल को कस्टम को सौंप दिया है भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 57वीं वाहिनी एसएसबी बी कम्पनी सिम्बलघाट कम्पनी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एसएसबी के जवान बार्डर पिलर संख्या 799/2 पर बुधवार की रात्रि गष्त कर रहे थे। इसी बीच कल्चुघाट के नजदीक नेपाल से साईकिल में कुछ लोग सामान लाते दिखाई दिये। जिस पर एसएसबी के जवानों ने घेराबंदी की। तस्करों ने रात्रि में चांदनी का फायदा उठाते हुए एसएसबी के जवानों को देख लिया। एसएसबी जवान जैसे ही तस्करों के नजदीक पहुंचे तो तस्कर सामान छोड़कर नेपाल की तरफ भाग गये। एसएसबी ने भारत सीमा पर तस्करों द्वारा एकत्र सामान को जब्त कर लिया। सामान की तलाषी लेने पर एसएसबी को पेटियों, बोरों में बंद काॅस्मेटिक व मोबाइल सामान बरामद हुआ। कम्पनी प्रभारी वीरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि तस्करों से पकड़े गये माल में माइक्रोमेक्स मोबाइल के 900 पीस तथा काॅस्मेटिक सामान व 4 साईकिल पकड़ी है। तस्करों से पकड़े गये माल की कीमत अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में 1 करोड़ 97 हजार रूपये आंकी गई है। उन्होंने बताया कि तस्करों से पकड़ा गया माल खटीमा कस्टम को सौंप दिया है। इस दौरान टीम में सुखराम, दिनेश चन्द्र, थान सिंह, पूरन चन्द्र भट्ट, सुनील कुमार, राम प्रकाश तिवारी, पंकज सिंह आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment