Wednesday, 16 August 2017
शातिराना अंदाज में उडाये महिला के दस हजार
खटीमा के टनकपुर रोड स्थित एसबीआई पटियाला की शाखा में लगे एटीएम में पैसा निकालते समय एक महिला के कार्ड से बदमाशों ने धोखाधड़ी कर दस हजार रूपये की नकदी उड़ा दी। महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार नेपाल निवासी पूजा दास पत्नी रामपूरन दास 14 अगस्त को टनकपुर रोड पर स्थित बैंक के एटीएम में पैसा निकालने पहुंची। जहां महिला ने पहले खुद ही एटीएम में कार्ड डालकर पैसा निकालने का प्रयास किया पैसे न निकलने पर पहले एटीएम के अंदर मौजूद पीछे खड़े तीन युवकों ने पैसा निकालने में मदद की बात कहकर एटीएम में कार्ड डाला और महिला से कोड इत्यादि पूछने के बाद बिना ओके बटन दबाये ही कह दिया कि नेटवर्क खराब है। महिला के बाहर आते ही युवकों ने दस हजार रूपये निकाल लिये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment