Wednesday, 16 August 2017
आख़िरकार मनचलों पर चल ही पड़ा पुलिसिया डंडा
खटीमा। नगर के डिग्री काॅलेज रोड में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बुधवार को इस मार्ग पर मजनुओ के खिलाफ अभियान चलाया जिससे मंजनूओं में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बाइक से घूम रहे आधा दर्जन मनचलों को डंडे फटकार कर खदेड़ा। इस बीच पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्राओं की छुट्टी के समय दूर-दूर से मनचले यहाँ पहुँच कर घंटों सड़क किनारे बाइक खड़ी कर छात्राओं पर फब्तियां कसते है।साथ ही इस मार्ग पर तेज आवाज वाली बाइक से चलने वाले शोहदों का भी आतंक छाया रहता है उन्होंने पुलिस से यहाँ निरन्तर अभियान चलाने की गुजारिश की इस बीच डिग्री काॅलेज के पास भी पुलिस ने आधा दर्जन बाइक सवार मनचलों को दौड़ाया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। चीता मोबाइल टीम ने कई बाइक सवारों से पुछताछ भी की। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि काॅलेज समय में चैकिंग अभियान जारी रहेगा। बताते चलें किडिग्री कालेज व बालिका इंटर कालेज व शिक्षा भारती इंटर कालेज समेत आधा दर्जन कोचिंग संस्थान इस मार्ग पर स्थित होने से यह मजनुओ की पसंदीदा जगह बनी हुई है .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment