Tuesday, 1 August 2017
चोरों का ए टी एम पर धावा
खटीमा के यु पी से लगे क्षेत्र सत्रह मील में बीती रात चोरों ने एटीएम को उड़ाने का प्रयास किया लेकिन अपनी योजना में उन्हें सफलता नहीं मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 1 बजे सत्रह मील में बैंक ऑफ़ बडौदा के ए टी एम को पहले चोरो द्वारा काटने का प्रयास किया गया लेकिन इसमें असफल रहने पर उन्होंने ए टी एम को ही उखाड़ दिया लेकिन उसे अपने साथ नहीं ले जा सके सुबह बैंक व पुलिस कर्मियों को ए टी एम उखड़ने की जानकारी मिलने पर पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंची,चोरों ने अपनी पहचान छिपाने की गरज से बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर भी काट दिए थे ,घटना स्थल पर पहुंचे ए एस पी देवेन्द्र पिंचा ने बताया कि इस मामले में अज्ञात लोगो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर ली गई है शीघ्र ही अपराधी पुलिस के शिकंजे में होंगे .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment