Saturday, 26 August 2017
जानिए बाबा राम रहीम का पूरा सच
Friday, 25 August 2017
Wednesday, 23 August 2017
बच्चो के गायन ने किया मंत्रमुग्ध डायनेस्टी अब्बल हिन्द व नोज्गे भी छाए
भारत विकास परिषद् द्वारा खटीमा में आयोजित समूहगान प्रतियोगिता में बच्चो के सुमधुर गायन ने श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया,इस प्रतियोगिता में डायनेस्टी गुरुकुल एकेडमी के छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि हिन्द पब्लिक स्कूल द्वितीय व नोज्गे ट्विंकल स्कूल तीसरे स्थान पर रहा,रंगोली मंडप में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारम्भ एस डी एम विजयनाथ शुक्ल भा वि प के प्रांतीय सचिव आर के गुप्ता ,हरीश जोशी रंदीप पोखरिया विशाल गोयल व नीरज खन्ना द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ,प्रतियोगिता में क्षेत्र के 13 विद्यालयों के बच्चो ने हिंदी व संस्कृत के देशभक्ति गीतों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी ,जिनमे से निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय का चयन किया गया प्रथम स्थान प्राप्त डाय्नेस्ती की टीम 10 सितम्बर को होने वाली प्रांतीय प्रतियोगिता में भागीदारी करेगीMonday, 21 August 2017
बाघों की निगरानी के लिए लैस किये गए कर्मी
डब्लूडब्लूएफ ने वनविभाग गेस्ट हाऊस में खटीमा, सुरई व किलपुरा रेंज के कर्मचारियों को टाईगर टेकिग का प्रशिक्षण दिया। डब्लूडब्लू के कोर्डिनेटर मेहराज अनवर ने टाईगर ट्रेंकिग की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जुलाई से सितम्बर तक मानसून गश्त शुरू की गई है, जो हर साल होती हैै। वन विभाग की सुरई, खटीमा व किलपुरा रेंज में बाघ व गुलदार की संख्या ज्यादा है। जिसको लेकर विभाग गश्त करता रहता है। गश्त के दौरान वन विभाग के वाचर व वनरक्षक को पैदल गश्त करनी होती है। जिसमें बाघ के पद मार्ग व पेड़ों के ऊपर खरोंच के निशान से बाहर की आवक व संख्या को देखा जाता है। गश्त के दौरान कभी-कभी रात भी हो जाती है। जिसके वन कर्मी को जंगल में ही रूकना पड़ता है। पर्याप्त साधन न होने व मच्छरों से व बारिश से बचने के लिए विभाग के पास पर्याप्त सामग्री नहीं है। प्रशिक्षण शिविर में 89 वन कर्मियों को रेन कोट व 60 वन कर्मियों को मच्छरदानी डब्लूडब्लू के मेहराज अनवर ने वितरित की। वन विभाग एसडीओ बाबू लाल ने कहा कि मानसून गश्त के लिए टीम बनाई गई है जो लगातार जंगलांे में जंगली जानवरों की सुरक्षा व जंगलों की सुरक्षा में लगी है। इस दौरान वनक्षेत्राधिकारी बीएस बिष्ट, केसी कफल्टिया, आरके मौर्य, सतीश चन्द्र रेखाड़ी, जशोद सिंह, संतोष भंडारी, जहीरूलहसन जैदी, भैरव सिंह, राकेश राना, अशोक गौतम, हेम भट्ट आदि मौजूद थे।अब फलों से लकदक होंगे गावं
खटीमा। कृषि विभाग की कवायद रंग लाई तो जल्द ही खटीमा के गाव फलो से लदे होंगे ,इसी उद्देश्य से उत्तराखण्ड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड द्वारा किसानों को निःशुल्क फलदार पौधों का वितरण किया गया। सोमवार को मण्डी परिसर मे पौधा विवरण कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक पुष्कर सिंह धामी ने किया। इस दौरान ग्राम प्रधानों व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पौधों का वितरण किया गया। पौधा वितरण के दौरान विधायक धामी ने कहा कि पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है इसके लिए सभी लोगो को आगे बढ़कर वृक्षारोपण करना होगा तभी हम पर्यावरण को संतुलित रख पायेगें। मण्डी समिति अध्यक्ष नरेन्द्र ठुकराठी ने कहा कि समिति द्वारा विकास खण्ड मे आम, कटहल, लीची अमरूद आदि के कुल बीस हजार फलदार पौधों का वितरण ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधियों के माध्यम से किसानों को वितरित किये गये। मण्डी सचिव सुभाष चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि उक्त पौधांे का वितरण कृषि उत्पानद विपणन बोर्ड द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के तहत किसानों को वितरित किये जा रहे है। पौधा वितरण के दौरान विधायक धामी ने मण्डी परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस दौरान हिमांशु बिष्ट, उम्मेद सिंह रौतेला, कृष्णा नेगी, तौकीर अंसारी, बलकार सिंह, उमेश प्रजापति, रेखा सोनकर, संतोष अग्रवाल, कमल किशोर माहरा, संजय बोहरा, भुवन पाण्डेय, देवेन्द्र सिंह बिष्ट, पूरन तिवारी, जीवन सिंह आदि मौजूद थे।पंचायत अधिकारियो की कमी के चलते प्रधानों में उबाल
खटीमा। ग्राम पंचायतो में ग्राम पंचायत अधिकारी की नियुक्ति किये जाने की मांग को लेकर ग्राम प्रधानों ने विकासखंड कार्यालय मंे प्रदर्शन कर खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। सोमवार को ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनी पोखरिया के नेत्तृव मे विकास खण्ड के ग्राम प्रधानों ने विकासखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानों ने खण्ड विकास अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया। मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में प्रधानों ने कहा कि विकास खण्ड में ग्राम पंचायत अधिकारियों के कमी के कारण पंचायतों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान मंे एक ग्राम पंचायत अधिकारी आधा दर्जन से अधिक ग्राम सभाओं का कार्य देख रहा है ऐसे में ग्राम सभाओं मे विकास कार्यों के दस्तावेज समय से नहीं बन पाते है। जिससे गांव के विकास कार्य प्रभावित हो रहे है। वहंी आडिट के समय भी ग्राम सभाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम प्रधान संघ ने मांग करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम सभाओं मंे एक-एक ग्राम पंचायत अधिकारी की नियुक्ति की जाये ताकि विकास कार्य समय से पूरा हो सके। उन्हांेने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सभी ग्राम पंचायतों मे ग्राम पंचायत अधिकारियों की नियुक्ति नहीं की जाती तो पंचायत मंे प्रभावित हो रहे विकास कार्य के लिए शासन-प्रशासन जिम्मेदार होेगा। ज्ञापन सांैपने वालों में चरन सिंह राना, अमोलक वर्मा, सोनवती, माया जोशी, पूजा दत्ता, स्वर्ण कौर, पार्वती देवी, जानकी जोशी, जसविन्दर कौर, संदीप सिंह राना, मुन्ना लाल गौतम, जितेन्द्र वर्मा, पान कुंवर, मीनावती, बैजन्ती देवी, जमुना देवी, नीलम पासी, बलबीर सिंह, रेनू देवी, जमुना देवी, शिव कुमारी, सन्नो, मंजू देवी आदि मौजूद थे।बदहाल राजमार्ग के खिलाफ कांग्रेसी करेंगे उपवास
खटीमा। राष्ट्रीय राजमार्ग की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता मंगलवार को तहसील में 10 घंटे का उपवास रखेंगे। कांग्रेस ब्लाॅक अध्यक्ष बाॅबी राठौर ने बताया कि पहेनिया से कुटरी चकरपुर तक राष्ट्रीय राजमार्ग पिछले कई माह से खस्ताहाल हो गया है। जिसमें बड़े-बड़े गड्डे हो गये है, जिसके चलते कई दुर्घटनाएं हो चुकी है और कई लोग अपनी जान गवां चुके है। खस्ताहाल मार्ग पर उड़ने वाली धुल से लोग कई बीमारियां का शिकार हो रहे है। बावजूद उसके सरकार और एनएच मौन साधे हुआ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता एनएच की दुर्दशा को सुधारने की मांग को लेकर 22 अगस्त को तहसील में सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक उपवास रखेंगे। उसके बावजूद भी खस्ताहाल एनएच का निर्माण नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।Sunday, 20 August 2017
कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो बुजुर्गो की दर्दनाक मौत
राजीव गाँधी के जन्मदिन पर मरीजो को फल बांटे
आंदोलनकारियो ने 15 हजार पेंशन मांगी
सरकार की योजनाओ को घर घर पहुचाए कार्यकर्त्ता :धामी
Wednesday, 16 August 2017
शातिराना अंदाज में उडाये महिला के दस हजार
खटीमा के टनकपुर रोड स्थित एसबीआई पटियाला की शाखा में लगे एटीएम में पैसा निकालते समय एक महिला के कार्ड से बदमाशों ने धोखाधड़ी कर दस हजार रूपये की नकदी उड़ा दी। महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार नेपाल निवासी पूजा दास पत्नी रामपूरन दास 14 अगस्त को टनकपुर रोड पर स्थित बैंक के एटीएम में पैसा निकालने पहुंची। जहां महिला ने पहले खुद ही एटीएम में कार्ड डालकर पैसा निकालने का प्रयास किया पैसे न निकलने पर पहले एटीएम के अंदर मौजूद पीछे खड़े तीन युवकों ने पैसा निकालने में मदद की बात कहकर एटीएम में कार्ड डाला और महिला से कोड इत्यादि पूछने के बाद बिना ओके बटन दबाये ही कह दिया कि नेटवर्क खराब है। महिला के बाहर आते ही युवकों ने दस हजार रूपये निकाल लिये। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज लेकर जांच शुरू कर दी है।आख़िरकार मनचलों पर चल ही पड़ा पुलिसिया डंडा
खटीमा। नगर के डिग्री काॅलेज रोड में छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद पुलिस ने बुधवार को इस मार्ग पर मजनुओ के खिलाफ अभियान चलाया जिससे मंजनूओं में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने बाइक से घूम रहे आधा दर्जन मनचलों को डंडे फटकार कर खदेड़ा। इस बीच पुलिस को स्थानीय लोगों ने बताया कि छात्राओं की छुट्टी के समय दूर-दूर से मनचले यहाँ पहुँच कर घंटों सड़क किनारे बाइक खड़ी कर छात्राओं पर फब्तियां कसते है।साथ ही इस मार्ग पर तेज आवाज वाली बाइक से चलने वाले शोहदों का भी आतंक छाया रहता है उन्होंने पुलिस से यहाँ निरन्तर अभियान चलाने की गुजारिश की इस बीच डिग्री काॅलेज के पास भी पुलिस ने आधा दर्जन बाइक सवार मनचलों को दौड़ाया। जिससे अफरा-तफरी मच गई। चीता मोबाइल टीम ने कई बाइक सवारों से पुछताछ भी की। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि काॅलेज समय में चैकिंग अभियान जारी रहेगा। बताते चलें किडिग्री कालेज व बालिका इंटर कालेज व शिक्षा भारती इंटर कालेज समेत आधा दर्जन कोचिंग संस्थान इस मार्ग पर स्थित होने से यह मजनुओ की पसंदीदा जगह बनी हुई है .Saturday, 12 August 2017
Friday, 11 August 2017
नकली शादी के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे
एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट बनबसा ने चकरपुर में शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह की तीन महिलाओं व एक युवक को गिरफ्तार किया। मामला क्षेत्र खटीमा कोतवाली को होने पर एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग टीम ने आरोपियों को खटीमा पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर लिया है। चार दिन पूर्व मुखबिर ने एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट बनबसा को सूचना दी कि एक गिरोह शादी का झांसा देकर ठगी कर लोगों रूपया व जेवरात लुट रहे है। युवक ने कहा कि यह सभी आपस में मिलकर षड़यंत्र रचकर जनपद व अन्य राज्यों के लड़को को बुलाकर शादी करने के नाम पर पैसा लेकर लड़कियों को उनके साथ भेज देते है और बाद में योजना के अनुसार लड़कियां दो तीन दिन लड़को के साथ रहकर उनके घर से जेवर व पैसे लेकर बहाना बनाकर वापस भाग आती है। जिसके बाद ये लोग आपस में बंटवारा कर लेते है। मुखबिर ने बताया कि इसका भुक्तभोगी बनबसा का एक युवक भी है। जिस पर एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग प्रभारी मंजू पाण्डे ने बनबसा के युवक को बुलाकर जानकारी ली। युवक ने बताया कि 15 दिन पूर्व अपने दोस्त की शादी कराने के लिए रजवन्त कौर को पचास हजार रूपये दिये थे। उक्त महिला ने दोस्त के लिए लड़की उपलब्ध नहीं कराई तथा पैसा वापस मांगने पर महिला ने कहा कि पैसा खर्च हो गया है। महिला ने कहा कि एक पार्टी तैयार करो और पार्टी से पैसा मिलेगा तो तुम्हारा पैसा वापस कर दिया जायेगा। जिस पर एंटी हयूमन प्रभारी पाण्डे ने गिरोह को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और युवक द्वारा दो युवकों की शादी करने के लिए उक्त महिला को फोन कराया और शादी की बात पक्की करने के लिए खटीमा भेजा। जहां शादी की तिथि तय कर 10 अगस्त को वनखंडी शिव मंदिर चकरपुर में शादी करना तय हुआ। एंटी हयूमन टीम ने तय तिथि पर योजना के तहत वनखंडी शिव मंदिर में शादी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह को दबोच लिया। प्रभारी पाण्डे ने बताया कि रजवन्त कौर निवासी कलेक्टर फार्म खटीमा, गुरमीत कौर निवासी दहला नानकमत्ता, आरती कपूर निवासी विष्णुपुरी कालौनी व सतनाम सिंह निवासी कलेक्टर फार्म खटीमा को कोतवाली क्षेत्र खटीमा में होने पर खटीमा कोतवाली पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। खटीमा कोतवाली में आरोपियों केेे खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने कहा कि एंटी हयूमन ट्रेफिकिंग यूनिट बनबसा ने षडयंत्र रचकर लोगों से शादी का झूठा नाटक बनाकर अपने लाभ के लिए धोखाधड़ी कर रूपये वसूलने के मामले में तीन महिला व एक युवक को पकड़कर कोतवाली पुलिस को सौंपा है। आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है और उनसे पुछताछ की जा रही है।Tuesday, 8 August 2017
अरुण जेटली बताएं कि आखिर केंद्र का विषय क्या है :हरीश रावत
खटीमा ,प्रतापपुर में बीते माह कर्ज के दबाव के चलते हुए हृदयाघात से हुई किसान की मौत पर उसके परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा की जमकर खिंचाई की ,उन्होंने कहा कि किसान भले ही आत्महत्या करके मरा हो या हृदयाघात से महत्वपूर्ण यह है कि दोनों की परिस्थितियों में उसकी मौत कर्ज के बोझ से हुई है इसलिए सरकार को इस मामले में भेदभाव नहीं करना चाहिए,उन्होंने केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली के उस बयान पर जिसमे उन्होंने किसानो की कर्ज माफ़ी को राज्य का विषय बताया था कटाक्ष करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बताये कि आखिर उसका बिषय क्या है ,पूर्व सी एम ने कहा कि जब चुनाव प्रचार के समय प्रधानमंत्री मोदी अमित शाह और राजनाथ सिंह जनसभाओ में कह रहे थे कि सरकार बनने पर 15 दिन में किसानो का कर्ज माफ़ कर देंगे तो क्या उस समय उन्हें पता नहीं था कि यह किसका विषय है ,उन्होंने सरकार को 15 दिनों में कर्ज माफ़ी का याद दिलाते हुए किसानो को तुरंत राहत देने की मांग की ,वही राज्यसरकार के कामकाज के बारे में पूछे गए सवाल के उत्तर में कहा की अभी प्रदेश आपदा में है इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहकर डेढ़ माह बाद सरकार की खबर लेंगे,पूर्व सी एम ने मृतक किसान के परिजनों को 40 हजार की सहायता अपनी तरफ से दी .Saturday, 5 August 2017
Subscribe to:
Posts
(
Atom
)