Sunday, 9 July 2017
साहित्य प्रेमियों को मिलेगी यूटोपियन सौगात
सामाजिक,साहित्यिक व शैक्षिक विषयों के प्रति सजग खटीमा की मॉडर्न यूटोपियन संस्था कला और साहित्यिक अभिरुचि के दर्शको को फिर से एक तोहफा देने जा रही है ,संस्था द्वारा दो दुखों का एक सुख नामक नाटक का मंचन 29 जुलाई को आयोजित किया जायेगा,जिसकी प्रस्तुति अस्तित्व थियेटर हल्द्वानी द्वारा दी जाएगी ,संस्था इससे पूर्व में भी बकरी, गिरगिट आदि नाटको का मंचन करा चुकी है जिन्हें दर्शको द्वारा काफी सराहना मिली थी,इसके अतिरिक्त संस्था समय समय पर स्पेल बी, क्विज कम्पीटीशन,कैरियर काउंसलिंग ,गीत गजल संध्या जैसे कार्यक्रम आयोजित कर जनचेतना को झंकृत करते रहती है .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment