Sunday, 30 July 2017
झपटमारों ने महिला का पर्स उड़ाया
खटीमा। नगर क्षेत्र में झपटमारों ने लोगों को हलकान कर रखा है , शनिवार को देर सांय मुख्य बाजार से लगी वार्ड नम्बर 5 गली में बाइक सवार युवकों ने झपटा मार कर कमला भट्ट नामक महिला का पर्स उड़ा लिया। जिसमें मोबाइल तीन हजार रूपये, एक मुम्बई का टिकट आदि सामान था। पिछले वर्ष भी इस गली में ब्यूटी पार्लर संचालिका साधना रोहिला को भी बाइक सवार युवकों ने झपटा मारकर एक पर्स छीन लिया था। जहां बाइक सवार युवकों ने घटना को अंजाम दिया इस स्थान से 150 मीटर दूरी पर बाजार पुलिस चौकी व 100 मीटर मुख्यचौक है, जहां पर हर समय पुलिस तैनात रहती है। शनिवार को हुई झपटेमारी में गली में क्वालिटी शूज सेंटर के सीसीटीवी कैमरे में झपटमारी कर भाग रहे बाइक सवार युवकों का फुटेज दिख रहा है। रविवार को पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर झपटेमार युवकों की तलाश जारी रखी।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment