Monday, 10 July 2017
तलैया बनी सड़कें,बारिश से बुरा हाल
खटीमा क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जल भराव होने से विभिन्न मार्ग क्षतिग्रस्त हो गये है। जिससे लोगो को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मुसलाधार वारिस के चलते नेशनल हाईवे जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है। सड़कों पर बड़े-बड़े गड्डे हो गये है। जिससे वाहन चालकों व आम जनता को खासी दिक्कतों का सामान करना पड़ रहा है। सड़क में बने गड्डों में पानी भरने के कारण वाहन चालकों को पानी में सड़क ढूढ़ने पड़ रही है। नगर से सटे क्षेत्र डिग्री कालेज रोड, राजीव नगर, पकड़िया, अमांउ, कंजाबाग आदि क्षेत्रों मे जल भराव होने से लोगो को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। वही लगातार हो रही बारिस के कारण क्षेत्र की नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ने लगा है। जिससे दाह, ढ़ाकी, नौसर, मेहरबान नगर, मजगमी, मोहम्मदपुर भुडिया, प्रतापपुर आदि क्षेत्रों मे बाढ़ की स्थिती बनने से ग्रामीण आशकित है। वही प्रषासन ने भी सभी बाढ़ चैकी प्रभारियों को अर्लट रहने के निर्देष दिये है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment