Tuesday, 25 July 2017
कारगिल शहीदों को किया नमन
नोजगे पब्लिक स्कूल (हैप्पी मैम) में आज षौर्य दिवस के अवसर पर कारगिल के षहीदो को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम का षुभारम्भ विद्यालय प्रबन्ध निदेषिका श्रीमती सुरेन्दर कौर तथा प्रधानाचार्य आरिज अलवी जी द्वारा भारत माता तथा कारगिल के अमर षहीदो के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके तथा श्रद्धासुमन अर्पित करके किया गया। इस अवसर पर छात्रो के द्वारा देषभक्ति से प्रेरित भाषण, गायन व नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। प्रधानाचार्य आरिज अलवी ने छात्र-छात्राओ को कारगिल युद्ध के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा बताया कि किस प्रकार हमारे सैनिको ने दुष्मनो को युद्ध क्षेत्र से खदेड़ कर कारगिल क्षेत्र को अपने नाम किया था। कार्यक्रम का संचालन कु0 मनीषा खर्कवाल तथा कु0 अनीता परवाल ने किया।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment