Sunday, 23 July 2017
भक्ति रस की बही बयार ,कलश यात्रा के साथ भागवत कथा प्रारंभ
खटीमा के सिद्धेश्वर महादेव शिव मंदिर में ७ दिवसीय भागवत कथा का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ,भागवत कथा को सुनने के लिए श्रधालुओ की भारी भीड़ उमड़ रही है,सिद्धेश्वर सनातन मंदिर समिति तथा महिला कीर्तन मण्डली द्वारा आयोजित इस भागवत कथा में यजमान पवन भंडारी बने है जबकि व्यास की भूमिका देवस्वरूप सुखदेव महाराज निभा रहे है कीर्तन मण्डली प्रमुख शांति पाण्डेय ने बताया कि भगवत कथा २७ जुलाई तक चलेगी और समापन २८ जुलाई को विशाल भंडारे के साथ संपन्न होगा,इस दौरान हरगोविंद कन्याल हरीश जोशी दयाकिशन जोशी त्रिलोक भंडारी बिशन कार्की इश्वरी दत्त कोटिया नवलकिशोर पाण्डेय रीता जोशी शांति पन्त कमला मलकानी प्रेमा तिवारी पुष्पा जोशी देवकी भट्ट तारा नेगी देवकी गोस्वामी कमला लोहनी भगवती खोलिया चंपा अधिकारी आदि मौजूद रहे,
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment