किसानो की बदहाली पर भड़का गुस्सा
खटीमा। किसानों का ऋण माफ किये जाने व मृतक किसान को आर्थिक मदद दिये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों ने तहसील मे धरना देते हुए एसडीएम विजयनाथ शुक्ल के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। मंगलवार को किसान नेता प्रकाष तिवारी के नेत्तृव मे क्षेत्र के दर्जनों किसान तहसील पहुचे और सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गये। किसानों ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्ज मे डूबा किसान मौत को गले लगाने को मजबूर है। किसान को फसल की लागत मुल्य से भी कम कीमत मिल रही है। किसान बैंको और साहूकारों से ऋण लेकर खेती करने पर विवष है। बीते दिनों प्रतापपुर के किसान भजन सिंह भी खेती के लिए बैंक व साहूकारों से लिये गये ऋण को जमा नही कर पाने के कारण तनाव मे थे। लगातार बैंको व साहूकारों के बढ़ते दबाव के कारण दिल का दौरा पड़ने के कारण भजन सिंह की मौत हो गई। किसानों ने मुख्यमंत्री से किसानों का ऋण माफ किये जाने, किसानों की उपज का तत्काल भुगतान किये जाने, मृतक किसान भजन सिंह को दस लाख रुपयेे की आर्थिक सहायता दिये जाने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की। धरना देने वालों मे मनमोहन सिंह, अवतार सिंह, परमजीत सिंह, जसप्रीत सिंह महल, हरविन्दर सिंह, कुलदीप सिंह, करमजीत सिंह, षमषेर सिंह, सतपाल सिंह, गुरमीत सिंह, बलविन्दर सिंह आदि थे।किसानों को समर्थन देने के लिए यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भुवन कापड़ी ब्लाक अध्यक्ष बोंबी राठौर नासिर खान आदि भी धरना स्थल पहुंचे .

No comments :
Post a Comment