Tuesday, 11 July 2017
जब पटरियों पर दौड़ पड़ी मौतगाडी
रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते बड़ा हादसा होते होते रह गया जब टनकपुर में पत्थर लदी मालगाड़ी की 8 बोगियां जो बिना इंजन के खड़ी थी हल्का सा धक्का लगने से पूरी बोगियां सरपट दौड़ते हुए टनकपुर से खटीमा आकर रुकी।और इसकी स्पीड लोगो द्वारा 80 से 100 किलोमीटर की बताई जा रही है।वही इस बुग्गी की चपेट में आकर बनबसा में पटरी पर चर रही 4 बकरियां चकरपुर में एक बकरी,और 1 पड्डा कट गए। चकरपुर में पटरी पार कर रहा ट्रैक्टर भी इसकी चपेट में आ गया जिसके चालक ने बमुश्किल कूद कर जान बचाई लेकिन ट्राली क्षतिग्रस्त हो गई वही रेलवे का ही काम कर रहा ट्रैक्टर बोगियों की चपेट में आ गया घिसटता हुआ खटीमा स्टेशन पर आकर रुका।जिसमे एक काफी बड़ा हादसा होने से बचा है। लेकिन ट्रेक्टर पूरी तरह कुचल गया है, मौके पर रेलवे अधिकारी पहुँच गए।इस घटना से क्षेत्रवासियों में दिन भर कौतूहल बना रहा,
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment