Monday, 10 July 2017
पोस्टर प्रतियोगिता में छाया अल्क्षियन क्षितिज
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर एस0 के0 पब्लिक स्कूल मझोला में आयोजित आॅन स्पाॅट अंतर्विद्यालयी पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता विषय वन महोत्सव में अलक्ष्या स्कूल की छात्रा साक्षी चन्द कक्षा- 8 ने जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया वहीं सीनियर वर्ग में अलक्ष्या स्कूल के छात्र क्षितिज चन्द कक्षा - 11 ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोषन किया। जिसमें क्षेत्र के 14 विधालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथी श्रीमती मेनका संजय गांधी (केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार) द्वारा बच्चों को मेडल एवं प्रमाण पत्र वितरित किया। इनकी सफलता पर संस्था के अध्यक्ष मोहन गिरी गोस्वामी, प्रबन्धक विनोद बोरा ने छात्रों को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविश्य की कामना की।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment