Saturday, 1 July 2017
गफलत भरा रहा जी एस टी का पहला दिन
खटीमा। व्यापारियों ने देश में जीएसटी लागू होने को एक अच्छी पहल बताया है।लेकिन पहले दिन जी एस टी का कहीं अता पता नहीं था देश भर में नई कर प्रणाली की शुरुवात के बाद देवभूमि का मर्म द्वारा कुछ व्यवसाईयों से इस बावत बातचीत की गई ,कन्फेक्शनरी आइटम की दुकान सस्ता उपभोक्ता भंडार की नितिका अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल वह पुरानी व्यवस्था के हिसाब से ही व्यवसाय कर रहे हैं नया सिस्टम समझने के लिए ग्राहक व दुकानदारों को अभी थोडा समय लगेगा , साबिर हेयर ड्रेसर के जाबिर हुसैन व व अन्य व्यापारियों का कहना है कि उन्नेहो जीएसटी के बारे में सुना तो है पर कैसे काम करेगा इसका उन्हें पता नहीं है तथा व्यापारी फिलहाल सभी पुरानी व्यवस्था के हिसाब से ही ग्राहकों को निपटा रहे है तथा नया सिस्टम जब सामने आ जायेगा तो उसी हिसाब से चलने लगेंगे। रेडीमेड कपड़ो के शोरूम चाहत कलेक्शन के स्वामी गगन डाबर ने कहा कि व्यवस्था अच्छी है, लेकिन आधे अधूरे इंतजामों के साथ जीएसटी लागू होने से ग्राहक व दुकानदार दोनों असमंजस में है। इसी कारण बाजार में ग्राहक न के बराबर है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment