Sunday, 9 July 2017
धन सिंह जला गए सहकारिता की अलख
खटीमा 08 जुलाई . प्रदेश के राज्य एवं सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने अन्तराष्ट्रीय सहकारिता दिवस के अवसर पर खटीमा में सहकारी समितियों द्वारा आयोजित विशेष निकाय की गोष्ठी का दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग सभी को साथ लेकर चलने वाला व सबके साथ मिलकर काम करने वाला विभाग है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वे 9759500500 पर मिस्ड काल कर सहकारिता से जुडे। श्री रावत ने कहा कि सहकारिता विभाग महिलाओं के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने महिलाओं से आग्रह किया कि वे स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सहकारिता से जुडकर आर्थिक विकास की ओर कदम बढायें। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से सहकारिता से जुडने वाली महिलाओं का रजिस्ट्रेषन कर उन्हें सहकारी बैंकों से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराया जायेगा ताकि वे अपना स्वयं का व्यवसाय षुरु कर सकें। उन्होने कहा कि प्रत्येक जिले में महिलाओं के लिए महिला सहकारी बैंक खोला जायेगा जिसमें सभी कर्मचारी महिलाएं हीं होगी। उन्होंने महिलाओं को बचत की आदत डालने के लिए प्रेरित किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश से हो रहे पलायन को रोकने के लिए सहकारिता विभाग 10 हजार लोगों को रोजगार देगा। उन्होंने कहा कि लघु, सीमान्त एवं छोटे किसानों को सहकारी बैंकों से रुपये 01 लाख तक का ऋण 02 प्रतिषत ब्याज दर पर उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने किसानों व महिलाओं को दुग्ध समितियों से जुडने को कहा। उन्होंने बताया कि दुग्ध समितियों से जुडने वाले सदस्यों का भुगतान आॅनलाईन किया जायेगा व आगामी जन्माश्टमी के बाद षिविर लगाकर सकहारिता विभाग द्वारा गायें वितरित की जायेंगी। किसानों को कम कीमतों में गुणवत्तायुक्त पशुआहार उपलब्ध कराया जायेगा ताकि दुग्ध व्यवसाय को बढावा मिल सके व दुग्ध व्यवसाईंयों की आर्थिकी में सुधार हो सके। उन्होंने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा 10 महासंघ बनाये जा रहे हैं जिसमें बुनकरों का संघए मत्स्य पालन करने वालों का संघए कुक्कुट संघ आवास निर्माण संघ, महिला संघ एवं पुरुष संघ आदि शामिल हैं। रावत ने कहा कि जहां 02 हजार खाते हो जायेगें वहीं बैक खोल दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेष में 476 समितियां फायदें में चल रही हैं। इन समितियो के फायदें का 15 करोड रुपया सदस्यों में वितरित किया जायेगा। श्री रावत ने कहा कि राज्य भण्डारगार की तरफ से रुद्रपरु स्थित भण्डार निगम में कोल्ड स्टोरेज बनाया जायेगा जहां किसान अपने उत्पादो को अधिक समय तक सुरक्षित रख सकेगें। इस अवसर पर रावत को सहकारी समितियों के पदाधिकारियों द्वारा स्मृति चिह्न भेटं किया गया। इस अवसर पर विधायक पुष्कर सिंह धामी व प्रेम सिंह राणा, राज्य सहकारी बैंक लि0 के अध्यक्ष दान सिंह रावत जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष सुभाश बेहड, निबन्धक सहकारी समिति बाल मयंक उप निबन्धक एमपी त्रिपाठी व एआर सहकारिता मान सिंह, एसडीएम विजय नाथ षुक्ल, हयात मेहरा, प्रेम सिंह मेहता जसविन्दर सिंह, हरप्रीत सिंह, कैलाश सिंह गोविन्द सिंह राणाहरीश जोशी जगदीश पांडे हिमांशु बिष्ट भुवन जोशी नंदन खडायत वरुण अग्रवाल संतोष अग्रवाल कैलाश मनराल दान बहादुर ,धर्मबीर खोलिया भुवन जोशी अमित पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment