Wednesday, 28 June 2017
प्रतियोगी परीक्षाओं में छाए नोजगियन
खटीमा। नोजगे पब्लिक स्कूल (ट्विंकल) के छात्र छात्राओ ने प्रतियोगी परीक्षाओ में भी शानदार प्रदर्शन किया है इस वर्ष स्कूल के सात विद्यार्थियों ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की है। स्कूल की छात्रा हिमांशी पोखरिया, शिवांगी बिष्ट, सृष्टि तिवारी, प्रीति चैहान, चेतनदीप कौर व छात्र मो. फैज अली एवं सार्थक गुप्ता परीक्षा में सफल हुए हैं वहीँ शिवांगी विष्ट 217 रैंक मेघल भटनागर 254 रैंक सृष्टि तिवारी 298 रैंक फैज अली 625 रैंक के साथ पंतनगर विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में भी सफल हुए है विद्यार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरूजन व माता पिता को दिया। विद्यालय की प्रबंधिका ट्विंकल दत्ता ने कहा कि सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने इन मेधावी छात्रों के खटीमा क्षेत्र एवं विद्यालय का नाम रोशन करने पर उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य का कामना की। इस दौरार विद्यालय डायरेक्टर डा0 नुपुर, उपप्रधानाचार्य शैफाली अग्रवाल, एकेडिमक अफिसर डा0 विनय जैन, अवनीश भटनागर, रुचि तिवारी, रंजीत मेहरा, कृपाल चन्द आदि मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment