Saturday, 10 June 2017
बिना पासपोर्ट पकड़ी गई उज्बेकी महिला को वापस नेपाल भेजा
बनबसा । (नारायण दत्त भट्ट) , 23 मई को सांय नेपाल से बिना पासपोर्ट बीजा के भारत मे प्रवेश कर रही पकड़ी गयी विदेशी महिला को आज उसके वैध कागजात मिल जाने पर उसे नेपाल को वापस भेज दिया गया । सीपीओ राम प्रसाद टम्टा ने बतया कि 23 मई को नेपाल की ओर से ई रिक्शा मे आ रही एक विदेशी महिला पर शक होने पर एसएससबी जवानो द्वारा महिला को रोका गया तथा उसके पास पासपोर्ट बीजा के न होने के चलते उसको पकड़ लिया गया था । बाद में पूछताछ करने पर पता चला कि विदेशी महिला हेगामोत्रा उम्र 25 जिलोला उजबेकिस्तान की रहने वाली है उसका पासपोर्ट कही खो गया था । उन्होने बताया कि गढ्ढा चौकी की नेपाल इमीग्रेशन चैक पोस्ट पर सम्पर्क किये जाने पर पता चला कि उसका बीजा पासपोर्ट किसी व्यक्ति द्वारा वहां छोड दिया गया था । उन्होने बताया कि उक्त विदेशी महिला नेपाल टूरिस्ट बीजा पर 90 दिन के लिए आयी थी । उसका पासपोर्ट बीजा मिलने पर उसे नेपाल वापस भेज दिया गया ।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment