Saturday, 10 June 2017
अब के वकीलों ने टीचर्स को धोया
खटीमा के अधिवक्ता इन दिनों अपने खिलाफ खड़े होने वाले हर किसी को धो रहे है रविवार को न्यायालय परिसर में खेले गए क्रिकेट मैच में अधिवक्ता एकादश ने शिक्षक एकादश को 42 रनों से हरा दिया .टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अधिवक्ताओ ने 15 ओवर में 152 रनों का चुनौती पूर्ण स्कोर खड़ा किया जिसके जवाब में शिक्षक 15 ओवरों में 110 ही रन बना सके.उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भगवन सिंह को मैंन आफ द मैच चुना गया इस दौरान अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजू श्रीवास्तव सचिव कवीन्द्र कफलिया अवधेश मौर्य भरत पांडे साबिर हुसैन सतनाम मल्ली नीरज सक्सेना रमेश भट्ट रमेश रौतेला अजय गंगवार कैलाश गुसाई विवेक रस्तोगी रणजीत मेहरा अश्वनी गुम्बर आदि मौजूद रहे ,
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment