Saturday, 3 June 2017
अब विकास मित्र करेंगे समस्याओं का निराकरण
रुद्रपुर 03 जून - जिलाधिकारी डाॅ0 नीरज खैरवाल के आदेषानुसार अब जनपद की सभी 390 ग्राम पंचायतों में एक-एक विकास मित्र की तैनाती की गयी है जिसके द्वारा सम्बन्धित ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विकास कार्याें का स्थलीय सत्यापन, महत्वपूर्ण कार्याें की निगरानी, ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने विकास मित्रों को निर्देष दिये हैं कि वे प्रत्येक 15 दिवस की अवधि में एक बार अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायत का अनिवार्य रुप से भ्रमण एवं रात्रि विश्राम कर वांछित सूचनाएं निर्धारित प्रारुप में अपने जिला स्तरीय अधिकारी के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। सीडीओ ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये हैं कि वे अपने अधीनस्थ ऐसे अधिकारियों/कर्मचारियों से जिनकी तैनाती विकास मित्र के रुप में की गयी है भ्रमण कार्यक्रम से सम्बन्धित निर्देषों का अनुपालन करवाते हुए उनका उचित मार्गदर्षन व अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment