Saturday, 10 June 2017
क्यों लोगो को खाली बर्तन लेकर सड़क पर उतरना पड़ा
कई दिनों से पानी की आपूर्ति ने होने से खटीमा की आवास विकास के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने खाली बर्तन लेकर जल संस्थान के खिलाफ प्रदर्शन किया ,लोगो ने आरोप लगाया कि जल संस्थान के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते लीकेल आदि पर ध्यान नहीं दिया जाता जिससे आवास विकास सहित कई ग्रामीण व शहरी इलाको में सप्ताह भर से जलापूर्ति बाधित है इससे पूर्व में भी जल संस्थान द्वारा गंदे पानी की सप्लाई की जाती रही है ,पर्दर्शन करने वालो वालो में जेबा खान अन्नपूर्णा गीता बुन्गला डिम्पल सरिता अमृता जानकी चंद अंजली रुबीना रेनू मुरारी लाल डॉली दीक्षित आदि शामिल रहे
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment