Tuesday, 6 June 2017
खटीमा में फिर से सड़क हादसा ,फिर से वही सवाल
लापरवाही से वाहन चलाना युवको के लिए एक बार फिर से खतरनाक साबित हुआ जब खटीमा के पीलीभीत रोड पर शारदा टाकीज के समीप स्कूटी सवार तीन युवक ट्रक से टकराकर बुरी तरह से जख्मी हो गए मंगलवार सुबह स्कूटी पर सवार शिव कालोनी निवासी आयुष रावत व रोहित तथा वार्डनं 6 निवासी गौरव कश्यप आगे चल रहे डम्पर को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहे थे तो सामने से आ रहे ट्रक से खुद को बचाने में विफल रहे ,स्कूटी व ट्रक दोनों की रफ़्तार तेज होने के चलते हुई जोरदार भिडंत से तीनो युवक बुरी तरह जख्मी हो गए जिन्हें 108 एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ डाक्टरों ने उपचार के बाद रोहित की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया ,गौरतलब है कि इन दिनों खटीमा में नाबालिग युवा सडको पर अंधाधुंध वाहन दौड़ा रहे है इनमे से कई युवा तो ड्रग्स का सेवन किये भी रहते हैं,पुलिस इन सब बातों को नजरंदाज करते हुए केवल बिना हैलमेट दुपहिया चालको पर ध्यान केन्द्रित किये हुए है कुछ दिन पूर्व भी मेन चौराहे पर हुई दुर्घटना में नाबालिग सवारों की जान चली गई थी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a comment