Friday, 2 June 2017
अब वकील लड़ेंगे खुद का मुकदमा ?
खटीमा के ए पी ओ गुलाब सिंह और अधिवक्ता लालाराम के बीच हुए विवाद की परिणीति में एक सप्ताह तक चले हंगामे के बाद शासन ने ए पी ओ को तो हटा दिया लेकिन हंगामे के दौरान दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है जहाँ गुलाब सिंह की तहरीर पर अधिवक्ता लालाराम ,कवीन्द्र कफलिया ,शहाना बेगम ,प्रवेश मौर्य व हरीश दुबे के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने, जान से मारने का प्रयास व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है वहीँ अधिवक्ता लालाराम की तहरीर पर ए पी ओ पर भी जान से मारने का प्रयास आदि कई धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है इस तरह से आज तक मुवक्किलों की पैरवी के लिए कोर्ट में दहाड़ने वालों को अब खुद की पैरवी के लिए अन्य वकीलों की दरकार होगी
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment