Tuesday, 6 June 2017
अब नया दर्द भी देने लगे है टुकटुक
नगर में चल रहे बेलगाम ई रिक्शे इन दिनों आतंक का पर्याय बनते जा रहे हैं दुर्घटनाओ को हर पल निमंत्रित करने के अलावा अब ये झपटमारी भी कर ले रहे है मंगलवार को बनकटिया के प्रहलाद मेलाघाट रोड से टुकटुक में कुछ सामान लेकर कंजाबाग चौराहे तक गए लेकिन वहाँ अपना सामान उतारने के दौरान उनका बैग टुकटुक में ही छूट गया जैसे ही उन्हें इस बात का अहसास हुआ उन्होंने टुकटुक चालक को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने टुकटुक दौड़ा दी.बाद में उन्होंने बैग में 15 हजार नकदी होने की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस ने सभी रूटों पर तलाशी अभियान चलाया लेकिन बैग ले जाने वाला टुकटुक शाम तक नजर नहीं आया .
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
टुक-टुक चालको को सडक पर चलने का कोई भी नियम कानून नही पता रहता है।ये सडक पर भी सही भी नही चलते,
ReplyDeleteयह सवारी के चक्कर मे बिना देखे ही मोड देते है।जिसके कारण बडी दुर्घटना हो जाती है।