Wednesday, 21 June 2017
पत्रकार को धमकाना भारी पड़ गया वन कर्मी को
खटीमा। पत्रकार को धमकाना वन कर्मी को भारी पड़ गया, पत्रकारों की शिकायत पर उप प्रभागीय वनाधिकारी ने वन वन कर्मी को वीट से हटाकर रेंज कार्यालय में अटैच कर दिया.घटनाक्रम के अनुसार बीते दिनों एक दैनिक समाचार पत्र में चकरपुर क्षेत्र में वन भूमि पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर खबर छपी थी इससे वन वीट अधिकारी नाराज होकर शाम को समाचार लिखने वाले पत्रकार के घर पहुंचकर धमकाने लगा और आइन्दा ऐसी ख़बरें प्रकाशित किये जाने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे गया.इससे आक्रोशित खटीमा प्रेस क्लब के सदस्य मंगलवार को उप प्रभागीय वनाधिकारी से मिले जिस पर उप प्रभागीय वनाधिकारी बाबूलाल ने वनकर्मी के व्यवहार पर खेद जताते हुए वन क्षेत्राधिकारी राजेन्द्र मनराल को क्षेत्र के वीट अधिकारी को रेंज कार्यालय से सम्बंद्ध करने और अतिक्रमण क्षेत्र का मौका मुआयना कर वन भूमि में हो रहे नये अतिक्रमण व पक्के निर्माण को रोकने के निर्देश दिये है। इस पर वन क्षेत्राधिकारी द्वारा तत्काल कारवाई करते हुए वन वीट अधिकारी गोविन्द सिंह कोरंगा को रेंज कार्यालय में अटैच करने के आदेश अधीनस्थो को जारी कर दिया वनक्षेत्राधिकारी ने कहा कि सम्बंधित क्षेत्र में वे स्वयं जाकर मौका मुआयना करेंगे ।उन्होंने कहा कि वन भूमि में अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों को बख्शा नहीं जायेगा। ज्ञात हो कि विगत कुछ समय से खटीमा रेंज के अन्तर्गत चकरपुर, लालकोठी, पचैरिया में वन भूमि पर हो रहे अतिक्रमण व पक्के निर्माण होने की ख़बरें समाचार पत्रों द्वारा लगातार प्रकाशित की जा रही है जिस पर अब वन विभाग द्वारा सख्त रवैया अपनाने के संकेत दिए हैं
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment