Tuesday, 27 June 2017
चुनाव के मद्देनजर भारत नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी
बनबसा।(नारायण भट्ट) नेपाल मे होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव के मदेद्नजर एसएसबी तथा नेपाल एपीएफ के जवानो ने सीमा पर संयुक्त कांबिग कर सुरक्षा का जायजा लिया।एसएसबी के सहायक कमानडेंट संजीव तिवारी के निर्देश पर नेपाल मे आगामी 28 जून को होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को देखते हुए एसएसबी की डी कंपनी धनुषपुल के प्रभारी सोडा कल्जी के नेतृत्व मे नेपाल एपीएफ एवं एसएसबी के जवानो ने भारत नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 804/08 से पीलर संख्या 802/11 तक कांबिग की कांबिग के दौरान सीमा पार करने वाले लागो से पूछताछ की तथा सीमा पर रह रहे लागो से किसी प्रकार कि संदिग्ध वस्तु एवं व्यक्ति दिखायी देने पर सूचना देने को कहा गया। कांबिग मे एसएसबी के एएसआई संजय सिह, मुख्य आरक्षी डुंगर राम के अलावा नेपाल एपीएफ के एसआई मान सिह बिष्ट, मनोज पाल, जनक थापा के अलावा दर्जनो भारत नेपाल के दर्जनो जवान शामिल थे।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment