Saturday, 24 June 2017
आग में भस्म हुआ व्यापारी का लाखो का माल
खटीमा में शार्ट सर्किट से इलेक्ट्रानिक दुकान में आग लगने से लाखों रूपयों का सामान जलकर राख हो गया। फायर बिग्रेड की टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। गुरूवार की रात्रि लगभग 11 बजे टनकपुर रोड पर रोडवेज बस स्टेशन के समीप शार्ट सर्किट से महिन्द्रा इलेक्ट्रानिक्स की दुकान के दूसरे व तीसरी मंजिल मंे आग लग गई। जामा मस्जिद में रात्रि के समय नमाज अदा कर रहे लोगों ने दुकान में धुआं उठता देख दुकान स्वामी को सूचित किया। मौके पर पहुंचे दुकान स्वामी ने दुकान खोलकर देखा तो आग ने विकराल रूप धारण ले रखा था। दुकान स्वामी ने आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस टीम ने दो घंटे की मशक्त के बाद बमुश्किल आग पर काबू पाया और एक बड़ा हादसा होने से टाल दिया। मुख्य बाजार में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान स्वामी महेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि आग लगने से दुकान में रखे फ्रीज, टीवी, एलसीडी, पंखे सहित इलेक्ट्रानिक सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने बताया कि आग लगने से लगभग 15 लाख रूपये का नुकसान होने का अनुमान है।
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment