Saturday, 24 June 2017
बाघ ने फिर एक महिला को बनाया निवाला
टनकपुर में बाघ ने फिर एक महिला को फिर अपना निवाला बना दिया वन विभाग के कम्पाउंड नं 15 बस्तिया गांव के पास जानकी देवी (29) पत्नी गोविन्द सिंह पर शनिवार सुबह साढ़े दस बजे हमला कर उसकी जान ले लीमहिला नल से पानी भरने गई थी ,गौरतलब है कि इस क्षेत्र में बीते 6 महीने में 3 महिलाओं को बाघ अपना शिकार बना चुका है वही वन विभाग बाघ को पकड़ने में अभी तक नाकाम साबित हुआ है आज की घटना से नाराज ग्रामीणों ने एन एच पर जाम लगा दिया और मृतका के परिजनों को 20 लाख मुवावजे और एक परिजन को नौकरी की मांग रखी जाम के चलते दोनों तरफ 2 किमी तक जाम लग गया और सैकड़ो वाहनजाम में फंस गए लोगो में वन विभाग के खिलाफ आक्रोश दिखा और उन्होंने डी एफ ओ को मौके पर बुलाने की मांग रखी ,बहरहाल प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद 7 घंटे बाद जाम खुल पाया.
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment